My Favorite Kitchen Gardening Tools
किचन गार्डन के लिए कुछ उपयोगी टूल्स के नाम (Name Of Kitchen Gardening Tools) :-
किचन गार्डन में इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स के नाम कुछ इस प्रकार है.....
- दस्ताने या ग्लव्स (Hand Gloves)
- डिबर (Dibber)
- प्रूनर्स (Pruners)
- वाटरिंग कैन (Watering Can)
- प्लांट टैग (Plant Tags)
- कैंची / स्निप (Scissors/Snips)
- हैंड ट्रॉवेल (Hand Trowel)
- रबर ग्रिप खुरपा (Rubber Grip Khurpa)
- हैंड वीडर (Hand Weeder)
- हैंड कल्टीवेटर (Hand Cultivator)
- गार्डन फोर्क (Garden Fork)
- प्रूनिंग सॉ (Pruning Saw)
- स्प्रे पंप (Spray Pump)
- सीडलिंग ट्रे (Seedling Tray)
- क्रीपर नेट (Creeper Net)
- ड्रेनेज मैट (Drainage Mat)
- कटाई की टोकरी (Harvest Basket)
किचन गार्डन में काम आने वाले 10 आवश्यक उपकरण या टूल्स (Best Kitchen Gardening Tools) :-
होम या किचन गार्डन में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले टूल्स निम्न हैं:-
1. दस्ताने या ग्लव्स (Hand Gloves) :-
किचन गार्डन के लिए जरूरी टूल्स में सबसे पहले ग्लव्स को शामिल किया जाता है। ग्लव्स पहनना सेल्फ केयर के लिए बहुत ही जरूरी है। इससे बगीचे में पेड़-पौधे लगाते समय या किसी कार्य को करते समय ग्लव्स पहनने से संक्रमण होने की संभावना काफी कम हो जाती है। यदि आप ऑनलाइन गार्डनिंग हैंड ग्लव्स को सस्ते दाम मे खरीदना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करें।
(इसे भी पढ़े :- होम गार्डेन मे खरबूजे के पौधे को कैसे उगाएं.....)
2. प्रूनर्स (Pruners) :-
बगीचे में लगे पौधों को नया आकार देने व रोग ग्रसित हिस्से की कटाई-छंटाई करने के लिए प्रूनर का इस्तेमाल अत्यधिक किया जाता है, इसे सेकेटर्स (Secateurs) के नाम से भी जाना जाता है। प्रूनर्स भी विभिन्न प्रकार के होते हैं। कुछ का इस्तेमाल पतली शाखाओं, पत्तियों को काटने के लिए तथा कुछ का इस्तेमाल मोटी-मोटी शाखाओं को काटने के लिए किया जाता है। इन्हें इनके उपयोग के आधार पर अलग-अलग नाम दिए गए हैं, जिनमें से कुछ के नाम इस प्रकार है :-
- मल्टी पर्पस हैंड प्रूनर (Multipurpose Hand Pruner), खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- रोल कट प्रूनिंग सेकेटर्स (Roll Cut Pruning Secateurs), खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- मेजर कट प्रूनर (Major Cut Pruner), खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- डबल कट हैण्ड प्रूनर (Double Cut Hand Pruner), खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
3. हैंड ट्रॉवेल (Hand Trowel) :-
हैंड ट्रॉवेल किचन गार्डनिंग में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मुख्य टूल है। इसका इस्तेमाल बगीचे में मिट्टी/मृदा की खुदाई करने, गमले में मिट्टी/मृदा भरने, मिट्टी/मृदा से खरपतवार निकालने इत्यादि जरूरी कार्यो के लिए किया जाता है। हैंड ट्रॉवेल सबसे पसंदीदा और सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला गार्डन टूल है। यदि आप किचन गार्डन में सब्जियां उगाने जा रहे हैं, तो यह मल्टीपर्पस उपकरण आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि आप ऑनलाइन गार्डनिंग टूल हैंड ट्रॉवेल सस्ते दाम खरीदना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे।
4. हैंड वीडर (Hand Weeder) :-
किचन गार्डन में इस उपकरण का इस्तेमाल मिट्टी/मृदा को खरपतवार (Weed) मुक्त करने के लिए किया जाता है। यह एक बेहद नुकीला औजार होता है, जिससे आप अपने किचन गार्डन में या गमले की मिट्टी/मृदा में पौधों की जड़ों को बगैर हानि पहुंचाए इनके आस-पास उगे हुए खरपतवारों को बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को सस्ते दाम मे खरीदना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे।
5. क्रीपर नेट (Creeper Net) :
क्रीपर नेट टूल को प्लांट सपोर्ट क्रीपर और प्लांट क्लाइंबिंग नेट के नाम से भी जाना जाता है। यदि आपने अपने किचन गार्डन में बेल वाली सब्जियों के पौधे लगाए हैं, तो उन पौधों को सहारा देने के लिए आप क्रीपर नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रस्सी से निर्मित(बना) हुआ एक जाल होता है, जो बेल वाली सब्जियों को बढ़ने में और जमीन के ऊपर रखने में सहायता करता है। यदि आप ऑनलाइन क्रीपर नेट को सस्ते दाम मे खरीदना चाहते है, तो यहाँ पर क्लिक करे।
(इसे भी पढ़े :- दिसंबर-जनवरी महीने में कौन-कौन सी सब्जी लगाएं....)
6. ड्रेनेज मैट (Drainage Mat) :-
अगर आपने अपने किचन गार्डन में HDPE या फैब्रिक ग्रो बैग में पौधे लगाए हुए हैं, तो आप उन ग्रो बैग के नीचे रखने के लिए ड्रेनेज मैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मोटी प्लास्टिक सामग्री से निर्मित ड्रेनेज होल युक्त मैट होती है, जो ग्रो बैग्स के अतिरिक्त जल को बाहर निकालने और अधिक जल से रूट डैमेज होने से रोकती है। यदि आप ऑनलाइन ड्रेनेज मैट को सस्ते दाम मे खरीदना चाहते है, तो यहाँ पर क्लिक करे।
7. वाटरिंग कैन (Watering Can) :-
किचन गार्डन में लगे पौधों को जल देने के लिए वाटर कैन का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप बगीचे में लगे हुए पौधों को तेज धार से जल देते हैं, तो इससे मिट्टी/मृदा बह सकती है। पौधे की जड़ें बाहर आ सकती हैं और पौधों में रोग या बीमारियाँ पनप सकती हैं। इसलिए वाटरिंग कैन की सहायता से पौधों को एक समान रूप से जल दिया जा सकता है। यदि आप ऑनलाइन गार्डनिंग टूल वाटरिंग कैन को सस्ते दाम मे खरीदना चाहते है, तो यहाँ पर क्लिक करे।
8. स्प्रे पंप (Spray Pump) :-
स्प्रे पम्प आपके किचन गार्डन के लिए उपयोगी टूल्स या उपकरण है, इसका उपयोग मुख्य रूप से पौधों में कीटनाशकों और फंगीसाइड का छिड़काव करने के लिए किया जाता है। हाई प्रेशर स्प्रे पंप से आप अपने किचन गार्डन के पौधों को रोगों से मुक्त कर सकते हैं, इसके अलावा आप सीडलिंग की मिट्टी/मृदा में नमी बनाने के लिए इस पंप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन गार्डनिंग टूल स्प्रे पंप को सस्ते दाम मे खरीदना चाहते है, तो यहाँ पर क्लिक करे।
9. प्लांट टैग (Plant Tags) :-
किचन गार्डन में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों में से एक उपकरण प्लांट टैग है। इसका इस्तेमाल पौधों की पहचान करने के लिए किया जाता है। यदि आपने बहुत से पौधों के बीज लगाए हैं, तो किस स्थान पर या किस गमले/ग्रो बैग मे कौन सा बीज लगाया है, इसकी पहचान करने के लिए प्लांट टैग लगाया जाता है। यदि आप ऑनलाइन प्लांट टैग को सस्ते दाम मे खरीदना चाहते है, तो यहाँ पर क्लिक करे।
(इसे भी पढ़े :- पौधों में कवक/फंगस से होने वाले रोगों के लक्षण और रोकथाम के उपाय....)
10. कैंची / स्निप (Scissors/Snips) :-
यदि आपने एक किचन गार्डन तैयार किया है, तो जाहिर सी बात है, कि उसमें आपने कई सारे लीफी वेजिटेबल्स को भी उगाया होगा। इन लीफी वेजिटेबल्स की पत्तियों की हार्वेस्टिंग के लिए आपको एक बागवानी कैंची की जरुरत होगी। हालाँकि इसके अतिरिक्त आप कैंची का इस्तेमाल हर्ब्स की हार्वेस्टिंग तथा पौधे की डेडहेडिंग के लिए भी कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन गार्डनिंग स्निप/कैंची को सस्ते दाम मे खरीदना चाहते है, तो यहाँ पर क्लिक करे।
निष्कर्ष (conclusion) :-
इस आर्टिकल में आपने जाना कि किचन गार्डन में इस्तेमाल किये जाने वाले टूल्स या उपकरण कौन-कौन से हैं, अच्छे बागवानी उपकरण या किचन गार्डन टूल के नाम तथा इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित रहा होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, कृपया कमेंट में जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ