Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गर्मियों के मौसम में गार्डन को रखें स्वस्थ और करें देखभाल

How to maintain plants through the summer


गर्मियों के दौरान घर के गार्डेन में लगे पौधे की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जाती है वैसे वैसे तापमान भी बढ़ता जाता है और अत्यधिक बढे हुए तापमान के कारण पौधों का रखरखाव और उनकी देखभाल करना चिंता का विषय बन जाता है। आपको बता दें कि पौधों के लिए ज्यादा गर्मी और ज्यादा ठंड ये दोनो ही मौसम घातक होते है, इसलिए मौसम के अनुसार लोगों को अपने घर के गार्डेन या अन्य स्थान पर लगे गार्डेन के पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए कुछ देखभाल संबंधी तरीके अपनाने होते हैं। अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि आप गर्मी के मौसम में अत्यधिक तेज धूप से पौधों को सुरक्षित कैसे रखें तथा बगीचे के पौधों की देखभाल कैसे करें? आइये जानते हैं, पौधों को बड़ा करने का तरीका और तेज धूप के कारण तपती गर्मी में पौधे की देखभाल संबंधी टिप्स के बारे मे।

(इसे भी पढ़े :- गार्डनिंग के लिए बेस्ट हैण्ड ग्लव्स और उनके उपयोग....) 






तपती गर्मियों में पौधों को स्वस्थ रखने के उपाय (Guide to maintaining your plants through the summer) :-


1.  गर्मियों में पौधों को पानी देना (Watering plants during summer) :-

दुनिया मे बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो गर्मी के मौसम में अपने घर पर लगे पौधों के स्वास्थ को लेकर बेहद चिंतित होते हैं और जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है वह पौधों को अधिक जल देने लगते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि तेज गर्मी में भी आप अपने पौधों को स्वस्थ रखने के लिए दिन में 2 बार जल दे सकते हैं। पौधों को जल देने का सबसे अच्छा और सबसे सरल तरीका है कि आप सुबह छत पर लगे अपने पौधों को गहराई से पानी दें और इसके बाद अगर शाम को मिट्टी/मृदा सूख जाती है तो एक बार फिर से आप अपने पौधों को पानी दे सकते हैं।

                  गर्मी के मौसम में जल का वाष्पीकरण बहुत ज्यादा होता है इसलिए इससे बचने के लिए आप अपने पौधों को सुबह जल्दी और शाम को सूर्यास्त के बाद जल दें। गर्मी के मौसम में पौधों को रोजाना जल देना बेहद आवश्यक होता है क्योंकि इससे मिट्टी/मृदा में नमी बनी रहती है और पौधा मुरझाने से बच जाता है। आप अपने पौधों को जल देने के लिए आप वाटरिंग केन का उपयोग भी कर सकते हैं।





2.  कोकोपीट के उपयोग से रखें गर्मियों में पौधों को स्वस्थ (Keep plants healthy in summer by using Cocopeat) :-

गर्मियों के मौसम में अक्सर हमें ही नहीं, लगभग सभी लोगो को जो घर पर पौधे या अन्य स्थानों पर पौधे लगाते है, सिर्फ एक ही चिंता होती है कि हम पेड़ पौधों की देखभाल/केयर कैसे कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि आप गर्मी के मौसम में अपने पौधों को सूखने से बचाने और पौधों को स्वस्थ रखने के लिए  कोकोपीट (सूखे नारियल की भूसी) का उपयोग कर सकते हैं। गर्मी के समय पौधे लगाने के लिए केवल खाद और मिट्टी का उपयोग न करें, बल्कि कोकोपीट, खाद और मिट्टी/मृदा का मिश्रण आपके घर के पौधों के लिए उचित होगा, क्योंकि कोकोपीट गर्म तापमान में भी मिट्टी में काफी लंबे समय तक जल (अर्थात नमी) को बनाए रखने में सहायता करता है।

(इसे भी पढ़े :- वेजिटेबल बगीचे के लिए ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर.....) 





3. गर्मी में कीटनाशक का करें कम से कम उपयोग (Avoid pesticides in summer garden) :-

गर्मियों के दौरान पौधों पर कीटनाशकों का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। कीटनाशक अर्थात पेस्टीसाइड का अधिक उपयोग करने से आपका पौधा जल भी सकता है। इसलिए आप इसके स्थान नीम तेल (neem oil) और जल के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके पौधे को स्वस्थ रखेगा। ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में आप अपने पौधों पर किसी भी तरह के कीटनाशक का इस्तेमाल सुबह जल्दी या शाम के समय करना चाहिए।





4.  गर्मी में पौधों की ग्रोथ/विकास के लिए करें पोषक तत्व की आपूर्ति (Provide essential nutrients for growth of plants in summer) :-

गर्मी के मौसम में पौधों को पोषक तत्त्वों की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है, इसलिए आपको घर मे बने गार्डेन के गमलों में लगे पौधों के अच्छे विकास/ग्रोथ के लिए हर 2-3 हफ्तों में एक बार गोबर की खाद, बोन मील, मस्टर्ड केक जैसे अन्य जैविक खाद और उर्वरक का उपयोग करना चाहिए।





5.  खरपतवार नियंत्रण कर गर्मियों में पौधों को रखें हरा भरा (Eliminate weeds to Take Care of plants in summer) :-

गर्मी के मौसम में आप अपने पौधों के स्वास्थ्य को मेन्टेन रखने के लिए आपको मिट्टी/मृदा से सभी प्रकार के खरपतवार वाले पौधे को खत्म कर/हटा देना चाहिए। क्योंकि यह मिट्टी/मृदा में डाले गए पोषक तत्वों और जल को सोख सकती हैं, जिसके कारण पौधे को पोषक तत्व और जल की कमी का सामना करना पड़ सकता है।





6.  गर्मी में पौधों को सीधे धूप में न रखे (Avoid keeping plants in direct sunlight in summer) :-

अगर गर्मियों में आपके पौधों पर सीधी तेज धूप पड़ती है तो तपती गर्मी से आपको अपने पौधे को बचाने के लिए किसी अच्छे स्थान का चुनाव करना चाहिए। लेकिन तेज धूप से पौधे को सुरक्षित रखने के लिए पौधे को घर के अंदर कभी न रखें, क्योंकि पौधों को स्वस्थ रहने के लिए उचित धूप की जरूरत होती है। अतः पौधों को ऐसे स्थान पर रखे जहां पर सीधी धूप पौधों पर न पड़ती हो। आप अधिक धूप से पौधों को सुरक्षित रखने के लिए ग्रीन शेड नेट का उपयोग कर सकते हैं।

(इसे भी पढ़े :- गार्डन में क्रीपर नेट का इस्तेमाल कब और कैसे करें.....) 






7.  अत्यधिक तेज गर्मी से पौधों को बचाने का उपाय शेड नेट (Shade net for protect plants in summer) :-

गर्मी के दिनों में सीधी धूप से बगीचे में लगे पौधों को सूखने से बचाने के लिए आप एक छायादार कपड़े या शेड नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह शेड नेट आपको कपड़ों की शॉप या ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर पर बहुत आसानी से मिल जायेगा। टेरेस गार्डन या होम गार्डन के लिए शेड नेट विभिन्न तरह के आते हैं और उनकी मोटाई भी अलग अलग हो सकती है। आपको अपने बगीचे में लगे पौधों के आधार पर शेड का चुनाव करना चाहिए, इससे गर्मी के मौसम मे होने वाली तेज धूप में पौधे झुलसने से बच जायेंगे। अपने टेरेस गार्डन के लिए ऑनलाइन सबसे अच्छी क्वालिटी के शेड नेट को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।






8.  गर्मियों में मिट्टी/मृदा को हाइड्रेट रखने के लिए अपनाएं यह तरीका (Follow this method to keep the soil hydrated in summer) :-

गर्मी के दिनों में मिट्टी/मृदा में नमी बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। मिट्टी/मृदा की नमी बढ़ाने की विधि में आप एक खाली सोडा या बियर की बोतल लें और इसे जल से भर दें। बोतल को जल से भरने के बाद अब इसे उल्टा करके बगीचे में लगे पौधों की जड़ों के पास गढ़ा दें। बोतल की गर्दन गमले या बगीचे की मिट्टी/मृदा में कई इंच नीचे तक गढ़ी होना चाहिए। इस तरीके को अपनाने से मिट्टी/मृदा में धीरे-धीरे जल रिसता रहेगा और मिट्टी/मृदा हाइड्रेट रहेगी।





निष्कर्ष (conclusion) :-

इस पोस्ट को पढ़कर आप यह जान गए होगें कि गर्मियों में पौधों को स्वस्थ कैसे रखा जाए तथा तेज गर्मी और धूप से पौधों को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है। यदि घर और बगीचे के पौधों को स्वस्थ रखने  और केयर से संबंधित आपके कोई सवाल हों तो हमें कमेंट कर सकते हैं तथा अपना सुझाव भी दे सकते हैं। तो दोस्तों हमे आशा है कि यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी।इसी तरह के और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad