Know The Information About The Use Of Garden Fork
👉 गार्डन फोर्क खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
यदि आपका बगीचा पत्थरों से भरा है या आप भारी, क्ले मिट्टी में बागवानी कर रहे हैं, तो गार्डन फोर्क के इस्तेमाल करने से मिट्टी की निराई-गुड़ाई, और खुदाई का काम बहुत ही आसान और काफी कम समय मे हो जाता है। गार्डन फोर्क क्या है, यह कैसे काम करता है, इस टूल के उपयोग क्या हैं?, गार्डन फोर्क का उपयोग कैसे करें? आदि इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
👉 गार्डन फोर्क खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
गार्डन फोर्क क्या है (what is a garden fork) :-
गार्डन फोर्क के उपयोग क्या हैं (What are the uses of garden fork) :-
गार्डनिंग में हैण्ड फोर्क का इस्तेमाल निम्न कामों में किया जाता है जैसे......
1. खरपतवार को हटाने में।
गार्डन फोर्क टूल का उपयोग गार्डन में स्वयं ही उगने वाली खरपतवारों को हटाने में किया जा सकता है। इसके नुकीले टाईन्स/नुकीले दांत खरपतवार को जड़ सहित उखाड़ सकते हैं, भले ही वह खरपतवार कठोर मिट्टी या कंकड़ पत्थर वाली जगह पर ही क्यों न लगी हो। खरपतवार को हटाने के लिए गार्डन फोर्क के टाईन्स/नुकीले दांतों को खरपतवारों की जड़ों में डालें, और फिर इस टूल को ऊपर की ओर उठायें, ताकि खरपतवार जड़ सहित उखड़ कर बाहर आ सके।
2. मिट्टी की निराई-गुड़ाई करने में।
अगर सही मायने मे देखा जाए तो गार्डन फोर्क का मुख्य रूप से इस्तेमाल गार्डन या गमलों में लगे पौधों की मिट्टी को पलटने या गुड़ाई करने में किया जाता है। इसके नुकीले दांत कठोर मिट्टी की भी आसानी से गुड़ाई कर देने मे सक्षम हैं। निराई-गुड़ाई करने के लिए इस निराले बागवानी टूल गार्डन फोर्क के टाईन्स/नुकीले दांतों को मिट्टी में डालें और हैंडल की मदद से टाईन्स/नुकीले दांतों को ऊपर की तरफ उठायें। गमले या बगीचे में लगे पौधों की मिट्टी की गुड़ाई करते समय एक विशेष बात का ध्यान रखें, कि फोर्क से पौधों की जड़ों को कोई नुकसान न पहुंच पाए।
👉 गार्डन फोर्क खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
3. प्लांटिंग रो बनाने मे।
यदि आप घर के बगीचे की एक पंक्ति में फूलों, सब्जियों या अन्य पौधों को बीज से ग्रो करना चाहते हैं, तो मिट्टी में पंक्ति (Row) या क्यारी बनाने के लिए इस बागवानी टूल गार्डन फोर्क का इस्तेमाल करना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
4. मिट्टी के ढेलों को तोड़कर पौधों के लिए मिट्टी को तैयार करने मे।
अपने होम गार्डेन या गमले मे पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय अक्सर गार्डेन की मिट्टी के ढेलों को तोड़ने के लिए इस बागवानी टूल गार्डन फोर्क का इस्तेमाल बहुत ही सरलता से किया जा सकता है।
(इसे भी पढ़े :- कद्दू के बीज उगाने की जानकारी .....)
निष्कर्ष (conclusion) :-
इस बागवानी टूल हैण्ड फोर्क के गार्डन में कई सारे लाभ हैं, इसीलिए यदि आप एक गार्डनर हैं और आपके पास यह टूल नहीं है, तो आपको इसे जरूर खरीदना चाहिए।कठोर/कड़ी मिट्टी की खुदाई करने या इसमें अपनेआप उगीं खरपतवारों को हटाने के लिए गार्डन फोर्क एक बेहद काम का टूल है। इस पोस्ट में आपने इस टूल के उपयोगों के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, कृपया कमेंट में जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ