Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कद्दू के बीज उगाने की जानकारी

How to Grow Pumpkin from Seeds


कद्दू एक लता या बेल वाला पौधा है। इसके फल का इस्तेमाल ज्यादातर सब्जी या सूप बनाने में किया जाता है। कद्दू की सब्जी हमारे स्वास्थ के लिए काफी फायदेमंद होती है। यदि आप भी अपने घर पर कद्दू के बीज को उगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में आप गमले या ग्रो बैग में कद्दू के बीज कैसे उगाएं? कद्दू के बीज लगाने की विधि और देखभाल के तरीके के बारे में जानेगें।






कद्दू के बीज लगाने से संबंधित कुछ मुख्य तथ्य (Some important facts about planting Pumpkin  Seed) :-

कद्दू के बीज लगाने सम्बंधी मुख्य तथ्य निम्न है जो इस प्रकार है......


1.  कद्दू के बीज बोने का अच्छा समय (Best Time to Plant Pumpkin Seeds) :-

  • गमले या ग्रो बैग की मिट्टी/मृदा में कद्दू के बीज अंतिम गर्मी से शुरूआती बरसात के समय काफी अच्छी तरह से ग्रो करते हैं।


  • मिट्टी/मृदा में कद्दू के बीज बोने का सबसे अच्छा और उत्तम समय मई से जून का महीना होता है।

(इसे भी पढ़े :- जाने, सब्जी के पौधे को कितनी जगह की आवश्यकता होती है.....) 





2.  कद्दू लगाने के लिए बेस्ट क्वालिटी के बीज (Good quality Seeds for planting Pumpkin) :-

यदि आप अपने घर पर रखे हुए कद्दू के बीजों का उपयोग करते हैं, तो बीजों की काफी अच्छे से जाँच कर लें कि कि बीज स्वस्थ हैं या नहीं। जिससे की आपको भविष्य में कद्दू के स्वस्थ और अच्छे फल की प्राप्ति हो सकें। आप अपनी पसंद के अनुसार अच्छी किस्म के बीज अपने नज़दीकी बीज भंडार, मार्केट या ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते है। कद्दू के बीज ऑनलाइन आर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें।







3.  कद्दू के बीज लगाने के लिए अच्छी मिट्टी/मृदा (Best soil for planting Pumpkin Seeds) :-


  • अधिक उर्वरा शक्ति वाली दोमट मिट्टी/मृदा (रेत+मिट्टी का मिश्रण) कद्दू के बीज लगाने के लिए सबसे उपयुक्त है।


  • लगभग 5.8 से 6.6 के बीच PH मान वाली मिट्टी/मृदा में कद्दू के बीज अच्छी तरह से ग्रो करते हैं।


  • कद्दू के बीज लगाने के लिए ऐसी मिट्टी/मृदा का इस्तेमाल करें, जो बीज तथा पौधों को जरूरी पोषण प्रदान कर सके।


  • मिट्टी/मृदा को और अधिक इस्तेमाल योग्य बनाने के लिए आप मिट्टी/मृदा में जैविक खाद/उर्वरक जैसे – पुरानी गोबर की खाद, बोनमील, मस्टर्ड केक आदि मिला सकते हैं।







4.  कद्दू के सीड्स(बीज) लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग या गमले (Best Grow bag for Planting pumpkin Seeds) :-

आप अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में कद्दू के बीज काफी आसानी से उगा सकते हैं। कद्दू के बीज लगाने के लिए अच्छे साइज़ के ग्रो बैग या गमले निम्न हैं जो इस प्रकार है.... 


  • गमले की मिट्टी/मृदा में कद्दू के बीज लगाने के लिए आप 15 x 15 या 18 x 18 इंच का गमला या ग्रो बैग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप, अपनी सुविधा के अनुसार भी ग्रो बैग या गमला चुन सकते हैं।


  • ऐसे गमले या ग्रो बैग चुनाव करे, जिसकी तली में अतिरिक्त जल निकासी छिद्र हो।

(इसे भी पढ़े :- घरों पर खीरा या ककड़ी किस तरह उगाएं ....) 







5.  कद्दू के बीज बोने की गहराई (Pumpkin Seeds Planting Depth) :-


  • आप गमले की मिट्टी/मृदा में कद्दू के बीजों को 0.5 से 1 इंच की गहराई में लगा सकते हैं।







6.  मिट्टी/मृदा में कद्दू के बीज लगाने की विधि (How to Plant pumpkin Seeds) :-

आप डायरेक्ट विधि से कद्दू के बीजों को लगा सकते हैं, इस विधि से बीजों को सीधे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी/मृदा में लगाया जाता है। जिससे की पौधों की जड़ों को कोई हानि न पहुँचे। कद्दू के बीज मिट्टी/मृदा में लगाने के लिए जरुरी टिप्स इस प्रकार है..... 


  • कद्दू के बीज लगाने के लिए गमले या ग्रो बैग में तैयार की हुई मिट्टी/मृदा को भरें।


  • गमले या ग्रो बैग की तली में अतिरिक्त जल निकासी छिद्र होना जरूरी है। 


  • मिट्टी/मृदा में दो बीजों को लगभग 4 से 6 इंच की बराबर दूरी पर लगाएं।


  • लगाये हुए बीजों को मिट्टी/मृदा की पतली परत से ढक दे। 


  • बीज लगे हुए, गमले की मिट्टी/मृदा में जरूरत के अनुसार नमी को बनाये रखें।







7.  कद्दू के बीज कितने समय में अंकुरित होते हैं (Pumpkin Seeds Germination time) :-

गमले या ग्रो बैग की मिट्टी/मृदा में बीज लगाने के बाद, लगभग 7 से 10 दिन के अंदर कद्दू के बीज अंकुरित होने लगते हैं। लेकिन यदि, मिट्टी/मृदा का तापमान 21°C या इससे अधिक होता है तो, बीज बहुत तेजी से अंकुरित हो सकते हैं।

(इसे भी पढ़े :- अब अपने घर पर एलोवेरा का पौधा कैसे उगाएं ......) 








8.  कद्दू के बीज उगाने के लिए सही तापमान (Best temperature for growing pumpkin seeds) :-


  • कद्दू के बीज अंकुरित होने के लिए, मिट्टी/मृदा का तापमान 21°C से 35°C के बीच सबसे उपयुक्त होता है।


  • पूर्ण धूप या आंशिक धूप में कद्दू के पौधे तेजी से ग्रो/विकास करते हैं।


(नोट – अत्यधिक ठंड के समय, कद्दू के बीजों की अंकुरित होने की संभावना बहुत ही कम होती है।) 








9.  कद्दू के पौधे को खाद कब दें (When to fertilize pumpkin) :-


  • कद्दू के बीज लगाते समय अगर आपने गमले या ग्रो बैग की मिट्टी/मृदा में जैविक खाद जैसे– पुरानी गोबर की खाद, मस्टर्ड केक आदि मिलाया है, तो आपको इसमें तब तक अतिरिक्त खाद देने की आवश्यकता नहीं होती है, जब तक कि कद्दू के बीज अंकुरित न हो जाएं।


  • बीज अंकुरित होने के बाद जब पौधे लगभग 5 से 7 इंच तक के हो जाते हैं, तब वे बेल के रूप में बढ़ते हैं। बेल को तेजी से बढ़ने के लिए आप इसमें नाइट्रोजन से युक्त जैविक खाद/उर्वरक दे सकते हैं।


  • कद्दू की बेल पर फूल आने के बाद आप इसमें रॉक फास्फेट या बोन मील (Bone meal) का इस्तेमाल कर सकते हैं।


  • आप कद्दू के पौधे को लगभग 15 से 20 दिन के अंतराल में खाद/उर्वरक दे सकते हैं।







10.  कद्दू के पौधों की देखभाल (Pumpkin Plants Care) :-


  • गमले या ग्रो बैग के मिट्टी/मृदा में लगे हुए कद्दू की बेल को रोजाना लगभग 5 से 6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए।


  • कद्दू की बेल बढ़ने पर अधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है, इसलिए समय समय पर पौधों को पर्याप्त मात्रा में जल दें।


  • बीज लगे हुए गमले या ग्रो बैग की मिट्टी/मृदा में नमी बनाए रखें।


  • यदि पौधे सुबह जल्दी मुरझा जाते हैं, तो समझ जाएं कि, पौधों को जल की आवश्यकता है।


  • ध्यान रखें कि, पौधा लगे हुए गमले में जल भरा न रहे, क्योंकि जल भरा रहने से पौधे की जड़ें सड़ भी सकती हैं।


  • कद्दू की बेल को सहारा देने की लिए गमले की मिट्टी/मृदा में लकड़ी का डंडा लगा दें।


  • बेल को समय-समय पर चेक करते रहें। जिससे की बेल और पौधे मे होने वाली क्षति का जल्द ही पता चल जाये और उसका समय पर ही निवारण हो सके। 


  • आप नीम तेल का छिड़काव करके कद्दू की बेल को कीटों से सुरक्षित रख सकते हैं।

(इसे भी पढ़े :- Best Home Garden Tools.....) 








11.  कद्दू तोड़ने कब मिलेगा (Harvesting Time of pumpkin) :-

गमले या ग्रो बैग की मिट्टी/मृदा में कद्दू के बीज लगाने के बाद बीज अंकुरित होने में लगभग 7 से 10 दिन का वक्त लग सकता है। कद्दू की बेल की उचित सुरक्षा करते हुए आपको लगभग 85 से 120 दिन के अंदर ताजे कद्दू के फल देखने को मिल जाएंगे।








निष्कर्ष (Conclusion) :-

इस आर्टिकल में आपने जाना कि आप घर पर गमले या ग्रो बैग में कद्दू के बीज कैसे उगाएं?, कद्दू के बीज मिट्टी/मृदा में कितनी गहराई पर बोएं? और कद्दू के पौधे की देखभाल कैसे करें? उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित रहा होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, कृपया कमेंट में जरूर बताएं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad