Best hand gloves for gardening and their uses
अतः इस पोस्ट में हम बागवानी दस्ताने अर्थात गार्डनिंग ग्लव्स (Gardening Gloves) के बारे में विस्तार से बात करेंगे। गार्डनिंग ग्लव्स का उपयोग क्यों करना चाहिए? गार्डनिंग ग्लव्स का महत्व तथा इसके फायदे आदि को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें लेकिन उससे पहले हम आपको ये बताते चले कि हैंड ग्लव्स क्या होता है तो चलिए शुरू करते है......
👉 बेस्ट गार्डनिंग ग्लव्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
हैंड ग्लव्स होता क्या है (What are hand gloves) :-
गार्डनिंग हैंड ग्लव्स वो वस्त्र होते हैं जो लोग गार्डनिंग काम या गार्डेन मे कार्य करते समय अपने हाथों की सुरक्षा के लिए पहनते हैं। ये ग्लव्स हाथों को कटने, छिलने और अन्य किसी भी प्रकार की चोटों से बचाने में मदद करते हैं, साथ ही कीटाणुओं और गार्डेन मे पनपने वाले कीटों से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं।
गार्डनिंग मे उपयोग होने वाले हैंड ग्लव्स कई अलग-अलग प्रकार के होते हैं, और इनमें विभिन्न प्रकार की बनावट और फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो उनके उपयोग के आधार पर चयन किया जा सकता है। कुछ ग्लव्स ऐसे होते है जो पतले नाइलॉन या पतले कॉटन के बने होते हैं। जो हाथों को ठंडे पानी और कीटाणुओं से बचाने में मदद करते हैं, जबकि अन्य ग्लव्स बड़े और ठोस होते हैं जिनको बनाने मे चूना या रबर का उपयोग किया जाता है, जो जलने और कटने जैसी दुर्घटना से हाथों को सुरक्षित रखते है।
इन ग्लव्स का इस्तेमाल बागवानी और पौधरोपण में किया जाता है, ताकि हाथों की सुरक्षा और अच्छे ग्रिप/पकड़ के साथ कार्य को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।
(इसे भी पढ़े :- कुछ क्रूसिफेरस सब्जियां जिन्हे आप अपने घर पर उगा सकते है .....)
बगीचे में गार्डनिंग ग्लव्स का महत्व (Importance of gardening gloves in the garden) :-
गार्डनिंग ग्लव्स पेड़-पौधे लगाते समय या पौधों की देखभाल करते समय या किसी अन्य कार्यों को करने के लिए गार्डन में उपयोग किये जाने वाले आवश्यक गार्डनिंग टूल में से एक हैं। अक्सर देखा गया है कि लोग अपने बगीचे में कार्य करने के दौरान हैंड ग्लव्स और पैर वाले ग्लव्स या जूते पहने बिना ही मिट्टी में काम करना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन यह आपके लिए उचित नही है क्योंकि बिना ग्लव्स पहने मिट्टी मे काम करने से फंगस इन्फेक्शन, फफोले, फटी त्वचा जैसी बीमारी जन्म लेती है जो आपकी सुंदर स्किन/त्वचा को बिगाड़ने के लिए काफी है और कभी कभी ग्लव्स न पहनना आपकी त्वचा मे खरोंच का कारण बन सकता है।
इसीलिए हाथों के साथ साथ ही पैरों की सुरक्षा एवं मिट्टी में मौजूद किसी भी प्रकार के फंगस इन्फेक्शन से अपने आप को बचाने के लिए ग्लव्स का उपयोग करना सबसे अच्छा और सबसे सरल तरीका है। यह ग्लव्स गार्डनर्स के हाथों की रक्षा करते हैं और गार्डनिंग के काम को अधिक मजेदार और रोचक बनाते हैं।
👉 बेस्ट गार्डनिंग ग्लव्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
बागवानी ग्लव्स के फायदे (Benefits of gardening gloves) :-
अधिकांश लोगों के मन में यह गलत विचारधारा है कि गार्डनिंग करते समय दस्ताने (Gloves) इस्तेमाल करने का एकमात्र फायदा हाथों को साफ रखना है, लेकिन गार्डनिंग ग्लव्स अनेक सुरक्षा उपायों को ध्यान मे रखकर तैयार किये जाते हैं, जो आपके गार्डनिंग के काम को आसान और सरल बनाने के साथ-साथ इन्हें सुरक्षात्मक तरीके से करने में आपकी सहायता भी करते हैं। गार्डन में कार्य करते समय गार्डनिंग ग्लव्स के उपयोग से होने वाले फायदे निम्न हैं। जो इस प्रकार है.....
● किसी भी प्रकार के कवक या फंगल संक्रमण से बचाव के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।
● बगीचे मे पनपने वाले कीड़े के काटने या पेड़-पौधों के काँटों से हाथों की सुरक्षा के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।
● मिट्टी में किसी भी प्रकार के केमिकल ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर को मिलाने पर सुरक्षा के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।
● तेज धार वाले और नुकीले गार्डनिंग टूल्स का उपयोग करते समय खरोंच या कट से बचाव के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।
● मिट्टी में कार्य करते समय हानिकारक और जहरीले कीटों के संक्रमण से सुरक्षा के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।
● गार्डनिंग ग्लव्स के उपयोग से किसी भी प्रकार की चोट लगने की सम्भावना को कम करने के लिए भी ग्लव्स का इस्तेमाल करना जरूरी है।
(इसे भी पढ़े :- घर पर गमले या ग्रो बैग में जुकिनी कैसे उगाएं .....)
अच्छी क्वालिटी के गार्डनिंग हैण्ड ग्लव्स कैसे चुनें (How to choose good quality gardening hand gloves) :-
बाजार में विभिन्न प्रकार के बागवानी दस्ताने(Gloves) उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने बगीचे के कार्य करते समय पहन सकते हैं। गार्डन में किये जाने वाले कार्यों के आधार पर और आपकी सुविधानुसार कई तरह के बागवानी ग्लव्स तैयार किये गये हैं, जिनका इस्तेमाल आप बगीचे में निश्चित कार्य करने के लिए कर सकते हैं। विभिन्न दस्ताने यानी ग्लव्स विशेष प्रकार की सुरक्षा प्रदान करते हैं। आपको अपने लिए बेस्ट गार्डनिंग ग्लव्स का चुनाव करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना जरूरी है.....
● बगीचे के कार्य एवं अपनी सुविधा के अनुसार बागवानी ग्लव्स का ही चुनाव करे, ताकि आपको काम करते समय कोई दिक्कत/परेशानी न हो।
● ऐसे बागवानी ग्लव्स का चुनाव करे जो आपके हाथों में फिट हों, और खुदाई जैसे कामों में मजबूत पकड़/ग्रिप बना सकें।
● अच्छी क्वालिटी वाले बागवानी ग्लव्स ही चुनें, ताकि गार्डन में कार्य करते समय आपके हाथ सुरक्षित रहें।
● बागवानी में काम करते समय विशेष रूप से बीज के साथ कार्य करने या पौधे लगाने के लिए हल्के व टिकाऊ ग्लव्स को ही पहनें। इसके लिए आप मेन्स & वूमेंस यानी पुरुष और महिला गार्डनिंग ग्लव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
👉 बेस्ट गार्डनिंग ग्लव्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
बागवानी के लिए अच्छे ग्लव्स (good gloves for gardening) :-
विभिन्न कंपनियाँ मे बगीचे में कार्य करने के लिए कुछ ग्लव्स(Gloves) विशेष तरीके से तैयार किये जाते है जो अच्छी क्वालिटी मटेरियल(material) से बनाए जाते हैं। यहाँ नीचे कुछ अलग प्रकार के बागवानी दस्ताने (Gardening Gloves) और उनकी विशेषता दी गई हैं, जिनके इस्तेमाल से बागवानी कार्यों को आसान बनाने, सरल बनाने एवं सुरक्षात्मक तरीके से पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। गार्डन में इस्तेमाल किये जाने वाले 3 अच्छे ग्लव्स यहाँ नीचे दर्शाये गए है जो निम्न है.....
1. मेन्स & वूमेंस गार्डनिंग ग्लव्स (Gardening Gloves for Men and Women)
2. रबर हैण्ड ग्लव्स नॉन-स्लिप ब्लैक (Rubber Hand Gloves Non-Slip Black)
3. गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ (Gardening Gloves With Claws for Digging & Planting)
(इसे भी पढ़े :- जाने, गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है आवश्यकता ....)
1. मेन्स & वूमेंस गार्डनिंग ग्लव्स (Gardening Gloves for Men and Women) :-
बगीचे में सामान्य से लेकर कठिन कार्य तक करने के लिए आप मेन्स एंड विमेंस (Men and Women) गार्डनिंग ग्लव्स का उपयोग कर सकते हैं। ये गार्डनिंग ग्लव्स अच्छी क्वालिटी मटेरियल(material) से तैयार किये गये हैं जो मजबूती के मामले मे एक नंबर हैं एवं बगीचे में काम करते समय आपके हाथों एवं उँगलियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं। मेन्स एंड विमेंस (Men and Women) गार्डनिंग ग्लव्स की विशेषताएं निम्न हैं.....
● बगीचे में पेड़-पौधे लगाने, टूल्स की मदद से मिट्टी तैयार करने, पौधों पर फर्टिलाइजर स्प्रे करने या प्रुनिंग करते समय आप इन आसान और सुविधाजनक ग्लव्स का इस्तेमाल कर सकते है।
● ये गार्डनिंग ग्लव्स फ्लेक्सिबल(flexible) मटेरियल (material) से तैयार हैं जो लगभग सभी महिलाओं एवं पुरुषों के लिए फिट आते हैं।
●गार्डनिंग ग्लव्स का इनसाइड (Inside) मटेरियल (material) स्ट्रॉंग एंड सॉफ्ट हैं जो आपके हाथों को पूरी तरह सुरक्षित रखता है।
अच्छी क्वालिटी के इन ग्लव्स को आप अधिक लम्बे समय तक बगीचे के कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
👉 मेन्स & वूमेंस गार्डनिंग ग्लव्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
2. रबर हैण्ड ग्लव्स नॉन-स्लिप (Rubber Hand Gloves Non-Slip) :
● रबर हैण्ड ग्लव्स प्राकृतिक मटेरियल लेटेक्स से बने होते हैं, जो काफी मजबूत एवं लॉन्ग लास्टिंग हैं।
● ये ग्लव्स एसिड एंड ऑइल प्रोटेक्टिव हैं, जो आपके हाथों को सुरक्षा प्रदान करने मे सहायता करते हैं।
● रबर हैण्ड ग्लव्स फ्लेक्सिबल क्वालिटी वाले होते हैं, जो हाथों में बिल्कुल फिट आते हैं और इन्हे पहनना एवं निकालना बहुत ही आसान है।
● ये बागवानी हैण्ड ग्लव्स नॉनस्लिप हैं, जो बगीचे में कार्य करते समय फिसलते नहीं हैं एवं आपके हाथों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
● रबर हैण्ड ग्लव्स का इस्तेमाल आप बागवानी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कर सकते हैं।
👉 रबर हैण्ड ग्लव्स नॉन-स्लिप खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
3. गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ (Garden Gloves with Claws for Digging & Planting) :-
● ये बागवानी ग्लव्स विशेष तरीके से बगीचे में खुदाई व रोपण के लिए डिज़ाइन किये गये हैं।
● इन हैण्ड ग्लव्स का आप बगीचे में मल्टीपर्पस यूज़ कर सकते हैं, जिसमें मिट्टी/मृदा की खुदाई, मिट्टी/मृदा को रेक करना तथा गमले या बगीचे में पौधे लगाना इत्यादि शामिल है।
● बागवानी ग्लव्स विथ क्लॉ फ्लेक्सिबल(लचीला) क्वालिटी के हैं, जो हाथों में एकदम फिट आते हैं।
● वाटरप्रूफिंग क्वालिटी के कारण ये ग्लव्स हमारे हाथों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
● ये बागवानी हैण्ड ग्लव्स पौधों की देखभाल करते वक्त आपके हाथों, उंगलियों और नाखूनों को खरोंच से बचाते हैं।
👉 गार्डन ग्लव्स विथ क्लॉ खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
निष्कर्ष (conclusion) :-
बागवानी के सभी कार्यो को अधिकांश लोग बहुत ही शौंक से करते हैं, लेकिन उस समय आपको भी काफी कुछ सावधानियां रखने की जरूरत होती है, ताकि आपको कोई तकलीफ न हो, इसीलिए बगीचे में किसी भी कार्य को करते समय बागवानी ग्लव्स का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ग्लव्स आपके हाथों को साफ रखने के साथ अन्य कई रूप से आपके लिए मददगार साबित होते हैं। अच्छे क्वालिटी के बागवानी टूल्स आपके कार्य को आसान और मजेदार बनाते हैं। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित रहा होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, कृपया कमेंट में जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ