Uses Of Gardening Tool Rubber Grip Spade
क्या आप भी गार्डन में उगने वाली खरपतवार से परेशान है या आपको भी अपने गार्डन की कठोर या टाइट मिट्टी की गुड़ाई करने की आवश्यकता है, यदि हाँ तो गार्डनिंग टूल रबर ग्रिप खुरपा से संबंधित यह आर्टिकल आपके काम का है। चाहे कोई भी मौसम हो, घर के बगीचे में मिट्टी से सम्बंधित काम करने के लिए इस आर्टिकल (post) में एक ऐसे गार्डनिंग टूल के बारे में दर्शाया या बताया गया है जो कि आपके घर के गार्डन या बाहर के गार्डेन में उगने वाली खरपतवार को आसानी से हटाने में सहायता करता है और साथ ही गीली मिट्टी की गुड़ाई करने में भी सहायक है। गार्डनिंग टूल खुरपा/खुरपी क्या है, खुर्पा के उपयोग, फायदे, इसको खरीदते समय रखी जाने वाली सावधानियां और बेस्ट खुरपा कैसा होता है, ये सारी की सारी जानकारियों के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
👉 रबर ग्रिप खुरपा खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
रबर ग्रिप खुरपा क्या है?(What is a rubber grip scabbard?) :-
खुरपा का मुख्य कार्य मिट्टी को खोदना है। यह वजन मे काफी हल्का होता है, जिसके कारण होम गार्डनिंग में इसका उपयोग बहुत ही भरपूर और बड़े आसान तरीके से होता है। गार्डन में खुरपे का इस्तेमाल तरह - तरह से यानी कई तरह किया जाता है और अगर इस्तेमाल की बात करे तो एक ही चीज का इस्तेमाल अलग - अलग व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार करते है, जिनके बारे में आप आगे इस आर्टिकल में पढ़ेंगे। आइये जानते हैं खुरपा या खुरपी के गार्डनिंग में क्या - क्या उपयोग है :-
1. खरपतवार हटाने में (in removing weeds) :-
खुरपी का ब्लेड काफी धारदार/पैना होता है जिसके कारण इसका इस्तेमाल बगीचे से खरपतवार और बेकार के पौधों जैसे घास आदि को हटाने में किया जाता है। इसकी सहायता से मजबूत से भी मजबूत खरपतवार को भी आसानी से उखाड़ा जा सकता है। खुरपे के ब्लेड नुकीली व धारदार होते है, इसीलिए इसका इस्तेमाल करते समय बहुत ही सावधानी रखें जिससे कि आपको कहीं चोट न लगे।
2. मिट्टी की गुड़ाई करने में (in tilling the soil) :-
बगीचा या गमलों में लगे पौधों की सख्त या कठोर मिट्टी की निराई-गुड़ाई करने में खुरपी का प्रमुख रूप से उपयोग किया जाता है। इसकी सहायता से कठोर से कठोर मिट्टी को भी ढीला या खोदा जा सकता है। ज्यादा कठोर या सख्त मिट्टी की गुड़ाई करने के लिए मजबूत और बड़े साइज के खुरपे का इस्तेमाल करना चाहिए।
3. मिट्टी को समतल करने में (in leveling the soil) :-
जब बगीचे या गमले की मिट्टी उबड़-खाबड़ यानी की मिट्टी समतल न हो, तब उस मिट्टी को समतल करने के लिए खुरपा का ही उपयोग किया जाता है। इसकी मदद से बड़ी ही आसानी से उबड़-खाबड़ मिट्टी को समतल किया जा सकता है।
4. खाद व उर्वरक डालने में (in applying manure and fertilizer) :-
जब बगीचे या गमले में लगे पौधों में खाद या उर्वरक डालने की आवश्यकता होती है, तो कई बार ऊपर वाली मिट्टी थोड़ी कठोर रहती है, जिसके कारण खुरपा की मदद से मिट्टी की उपर वाली परत को हटाकर खाद या उर्वरक डाली जाती है।
5. गमले में मिट्टी भरने में (filling soil in pot) :-
जब भी कभी पौधे लगाने के लिए गमले में पॉटिंग मिक्स को भरना पड़ता है तब खुरपा की सहायता से मिट्टी को गमले या ग्रो बैग में भरा जा सकता है। इस प्रकार बगीचे में खुरपा का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है।
(इसे भी पढ़े :- वेजिटेबल बगीचे के लिए ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर .....)
रबर ग्रिप खुरपा खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें (Information to keep in mind while buying rubber grip khurpa) :-
रबर ग्रिप खुरपा कई प्रकार या साइज में आता है, जैसे कुछ खुरपे का किनारा चौड़ा होता है जबकि कुछ खुरपे का किनारा संकरा होता है। इसीलिए आपको अपनी सुविधानुसार अच्छा खुरपा या खुरपी खरीदते समय, कुछ/निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिनके बारे में आप नीचे इस लेख में जानेंगे। तो आइये जानते हैं खुर्पा खरीदते समय ध्यान देने योग्य जानकारी :-
● खुरपी की पकड़ मजबूत और आरामदायक होनी चाहिए। रबर ग्रिप वाली खुरपी सबसे अच्छी होती हैं, क्योंकि इससे खुरपी को बड़ी ही मजबूती के साथ पकड़ना आसान होता है क्योंकि इसका पकड़ने वाला भाग रबर ग्रिप से सुसज्जित रहता है और काम भी बड़ी आरामदायक तरीके से होता है।
● खुरपी मजबूती के मामले इतनी मजबूत होनी चाहिए कि अधिक कठोर मिट्टी को समतल करते समय टूटे न।
● छोटे गमलों में उपयोग करने के लिए संकरे (Narrow) किनारे वाले खुरपे को ही खरीदना चाहिए।
● बड़े गमलों की मिट्टी की निराई-गुड़ाई के लिए एक चौड़े किनारे वाले खुरपे को ही खरीदना चाहिए।
👉 रबर ग्रिप खुरपा खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
रबर ग्रिप खुरपा का साइज (rubber grip hoof size) :-
(इसे भी पढ़े :- गार्डन में क्रीपर नेट का इस्तेमाल कब और कैसे करें ......)
उपयोग करते समय बरते ये सावधानियां (Take these precautions while using) :-
● जब भी कभी रबर ग्रिप खुरपा की मदद से गमले या बगीचे में लगे पौधों के आसपास की खरपतवार को हटायें, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसकी नुकीली और धारदार ब्लेड से मुख्य पौधे की जड़ों या तने को कोई नुकसान न पहुंचे पाए
● रबर ग्रिप खुरपा की ब्लेड बेहद धारदार होती है, इसीलिए उसका उपयोग काफी सावधानीपूर्वक करें।
● रबर ग्रिप खुरपे का उपयोग करने के बाद इसकी धारदार ब्लेड को अच्छे से साफ कर और सुखाकर रखें।
● जब भी आपको लगे कि खुरपा के ब्लेड की धार कम हो गयी है, जिसके कारण खरपतवार अच्छे से कट नहीं रही हैं और उबड़ खाबड़ मिट्टी समतल नही हो रही है, तो खुरपे की धार को तेज कर लें।
● आपको इस बात का विशेष ध्यान रखें की जरूरत है कि जहाँ कहीं पर भी आप रबर ग्रिप खुरपा को उपयोग के बाद रखते हैं वह जगह साफ और सूखी होनी चाहिए। क्योंकि गीली या नमी वाले स्थान में रखने से खुरपा के ब्लेड में जंग लग सकती है।
👉 रबर ग्रिप खुरपा खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
निष्कर्ष (conclusion) :-
इस पोस्ट में आपने जाना कि रबर ग्रिप खुरपा क्या है और साथ ही इस पोस्ट मे इसके उपयोग, सावधानी, साइज को भी जाना। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, कृपया कमेंट में जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ