Organic Liquid Fertilizer For Vegetables
सब्जियों के लिए अच्छी ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर (Best Organic Liquid Fertilizer For Vegetables) :-
तरल उर्वरक अर्थात लिक्विड फर्टिलाइजर (liquid fertilizer) दानेदार या सूखे उर्वरकों की तुलना में बहुत ही तेजी से काम करते हैं, क्योंकि ये उर्वरक पहले से ही जल में घुले रहते हैं जिसके कारण पौधे बहुत ही जल्दी पोषक तत्वों को ग्रहण कर पाते हैं। सब्जी के गार्डन के लिए अच्छे जैविक तरल खाद और उर्वरक निम्न हैं जिनके नाम यहाँ नीचे इस प्रकार है.....
- एप्सम सॉल्ट
- सीवीड फर्टिलाइजर
- फिश इमल्शन लिक्विड फर्टिलाइजर
- प्लांट ग्रोथ प्रोमोटर खाद
- प्रोम खाद
- कम्पोस्ट टी
- हरी खाद
- केले के छिलके की खाद
- सब्जी के छिलके से बनी लिक्विड फर्टिलाइजर
- अंडे के छिलके की खाद
1. एप्सम सॉल्ट (Epsom Salt Best Liquid Fertilizer For Vegetables) :-
2. सीवीड फर्टिलाइजर (Seaweed Best Liquid Fertilizer For Vegetable Plants) :-
किचिन गार्डन में सब्जियां लगाते समय सीवीड खाद का इस्तेमाल किया जाना बेहद ही लाभदायक होता है, क्योंकि यह सब्जियों के लिए अच्छी लिक्विड फर्टिलाइजर है जिसका सब्जी लगाते समय इस्तेमाल करने पर यह बीज अंकुरण की क्रिया को काफी प्रभावित कर अंकुरण की गति को बढ़ाता है और विकसित होने वाला पौधा स्वस्थ, मजबूत और काफी ताकतवर होता है। सीवीड खाद में पौधों के लिए कुछ जरूरी पोषक तत्व NPK (नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस) और मैग्नीशियम, आयरन, जिंक, बोरान, कैल्शियम, आयोडीन, मोलिब्डेनम इत्यादि प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। पौधों में इन पोषक तत्वों की कमी सीवीड लिक्विड उर्वरक डालने से पूरी हो जाती है।
3. फिश इमल्शन फर्टिलाइजर (Liquid Fish Emulsion Fertilizer For Vegetable Garden) :-
बगीचे में लगे पत्तेदार पौधों व सब्जियों के लिए फिश इमल्शन फर्टिलाइजर/उर्वरक एक सबसे अच्छा जैविक उर्वरक है, क्योंकि यह उच्च नाइट्रोजन युक्त उर्वरक होता है, इसे आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं। लेकिन हो सकता है आपको इसकी महक पसंद न आए। फिश इमल्शन लिक्विड फर्टिलाइजर/उर्वरक बनाने के लिए आप कुछ निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
◆ सबसे पहले तो आप एक कम्पोस्ट बिन या बर्तन को चुनें।
◆ अब उसमें सूखे पत्ते व मछली के कुछ अवशेष परत दर परत बिछाएं।
◆ इसमें थोड़ी मात्रा में गुड़ (Jaggery) का शीरा मिलाएं (यह वैकल्पिक है)।
◆ फिर थोड़ा सा जल डालकर इसे ढक्कन से अच्छी तरह से बंद कर दें।
◆ इसे हर दूसरे दिन पलटते रहें, ताकि मछली के अवशेष अच्छी तरह से अपघटित हो जाएं।
◆ लगभग 2-3 हफ्ते में आपकी फिश इमल्शन लिक्विड फर्टिलाइजर/उर्वरक बनकर तैयार हो जाएगी।
◆ अब आप 1 चम्मच इस खाद/फर्टिलाइजर को जल में पतला कर घोल मिश्रण तैयार कर लें और अपने सब्जी के पौधों पर तैयार मिश्रण को स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करें।
4. प्लांट ग्रोथ प्रमोटर खाद (Plant Growth Promoter Liquid Fertilizer For Vegetable Gardening) :-
लिक्विड फर्टिलाइजर के रूप में प्लांट ग्रोथ प्रमोटर खाद एक सबसे अच्छा जैविक फर्टिलाइजर है। यह पौधों के समस्त विकास के लिए सबसे उत्तम फर्टिलाइजर है। इसका इस्तेमाल जड़ों पर करने से इसमें उपस्थित ग्रोथ हार्मोन (ऑक्सिन) के कारण पौधों में काफी अधिक जड़ें विकसित होती हैं और साथ ही पौधों की ग्रोथ में भी काफी तेजी आती है। प्लांट ग्रोथ प्रमोटर उर्वरक भिन्न भिन्न प्रकार के फल-फूल, सब्जियों वाले पौधों के लिए सबसे उत्तम उर्वरक माना जाता है, जिसे आप लिक्विड फर्टिलाइजर के रूप में गमले की मिट्टी में उपयोग सकते हैं या पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं।
(इसे भी पढ़े :- ये पौधे जो कम पानी मिलने पर भी हरे भरे रहते हैं .....)
5. प्रोम खाद (Best Prom Fertilizer For Vegetable Garden) :-
प्रोम खाद (PROM) का पूरा नाम फास्फोरस रिच ऑर्गेनिक मैन्योर है। यह एक दानेदार उर्वरक/खाद के रूप में आता है, जिसे आप बारीक चूर्ण के रूप में या जल में घोल तैयार कर लिक्विड फर्टिलाइजर के रूप में सब्जी के पौधों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रोम उर्वरक में पाए जाने वाले पोषक तत्व, स्वस्थ व मजबूत जड़ विकसित करने में पौधों की सहायता करते हैं। जल में लगभग 2 या 5/2(ढाई) बड़े चम्मच प्रोम खाद घोलकर आप इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. कम्पोस्ट टी (Compost Tea Homemade Organic Fertilizer For Vegetables) :-
विभिन्न प्रकार के किचिन वेस्ट और वेजिटेबल पील्स (सब्जियों के छिलके) इत्यादि को जल के साथ काफी अच्छी तरह मिलाकर कुछ देर के लिए अपघटित होने के लिए छोड़ दिया जाता है और कम्पोस्ट टी तैयार की जाती है। कम्पोस्ट टी एक तरल जैविक फर्टिलाइजर है, जो विभिन्न प्रकार के फल-फूल व सब्जियों वाले पौधों को जरूरी पोषक तत्व प्रदान करती है।
7. हरी खाद (Green Manure Liquid Fertilizer For Vegetable Garden) :-
पत्तेदार सब्जियों या फलीदार पौधों से तैयार की गई जैविक खाद को हरी खाद (Green Manure) कहा जाता है। यह मिट्टी/मृदा की गुणवत्ता में सुधार करने तथा विभिन्न प्रकार के फल-फूल व सब्जियों वाले पौधों को जरूरी पोषक तत्वों की मात्रा देने के लिए इस्तेमाल की जाती है।
(इसे भी पढ़े :- बगीचे में लगे हुए पौधों को बीमारियों से किस तरह बचाएं.....)
8. केले के छिलके से बनी खाद (Homemade Banana Peel Compost Fertilizer For Vegetable Garden) :-
केले के छिलकों में पोटेशियम और मैग्नीशियम काफी भारी मात्रा मे पाया जाता है, जिसकी जरूरत फल और फूल दोनों को होती है। इसीलिए सब्जियों में पोटेशियम देने के लिए केले से बनी लिक्विड खाद का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आप इसे घर पर कम्पोस्ट बिन में जल के साथ बड़ी ही आसानी से तैयार कर सकते हैं। लगभग 1 से 2 हफ्ते के अन्दर आपकी केले के छिलके से तरल उर्वरक (खाद) बनकर तैयार हो जाएगी लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हरी पत्तेदार सब्जियां या पौधे बहुत अधिक पोटेशियम पसंद नहीं करते हैं और इस बात को ध्यान मे रखते हुए आपको पत्तेदार हरी सब्जियों को केले के छिलके से बनी खाद को देने से बचना चाहिए।
9. सब्जी के छिलके से बनी लिक्विड खाद (Vegetable Peels Liquid Compost For Vegetables) :-
10. अंडे के छिलके की फर्टिलाइजर (Egg Shell Compost Organic Fertilizer For Vegetables) :-
अंडे के छिलके में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है तथा इनमें कुछ मात्रा में पोटैशियम भी होता है। ये पोषक तत्व बढ़ते मौसम में सब्जियों के फलने-फूलने तथा मजबूती से बढ़ने के लिए जरूरी होते हैं। अंडे के छिलकों से लिक्विड खाद बनाने के लिए उन्हें मसल कर एक जार में डालें और उसमें जल भर दें। लगभग 1 से 2 हफ्ते बाद आप अपने सब्जी वाले बगीचे की मिट्टी/मृदा पर इस जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ