Some Cruciferous Vegetables
क्या हैं क्रूसिफेरस सब्जियां (What Is Cruciferous Vegetables) :-
क्रूसिफेरस सब्जियां ब्रैसिसेकी परिवार (Brassicaceae family) की सब्जियों का समूह है, जिसमें कम कैलोरी वाली, विटामिन्स और फाइबर से भरपूर मात्रा वाली सब्जियों को शामिल किया गया है। और साथ ही इन्हें गोभी वर्गीय सब्जियाँ भी कहा जाता है। ये क्रूसिफेरस सब्जियां मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभदायक और रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाली होती हैं। आइए जानते हैं कि क्रूसिफेरस सब्जियां आखिर होती कौन-कौन सी हैं।
घर पर उगाई जाने वाली कुछ क्रूसिफेरस सब्जियां (Some Cruciferous Vegetables To Grow At Home) :-
यदि आप अपने होम (घर) पर क्रूसिफेरस सब्जियों को उगाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि ये सब्जियां घर पर उगाना काफी आसान है। घर पर आसानी से उगाई जाने वाली क्रूसीफेरी सब्जियों के नाम कुछ इस प्रकार है......
- पत्ता गोभी (Cabbage)
- फूल गोभी (Cauliflower)
- केल (Kale)
- ब्रोकली (Broccoli)
- बोक चोय (Bok Choy)
- ब्रसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts)
- अरुगुला (Arugula)
- ओक लेट्यूस (Oak Lettuce)
- रेडिकियो (Radicchio)
- कोलार्ड ग्रीन (Collard Green)
1. पत्ता गोभी (Cabbage) :-
क्रूसिफेरस सब्जियों में एक मात्र महत्वपूर्ण सब्जी पत्ता गोभी है। यह एक पत्तेदार हरी सब्जी है, जिसे ज्यादात्तर लोग अपने भोजन मे खाना पसंद करते हैं। पत्ता गोभी की कई प्रकार की अलग-अलग किस्में हैं, जिनमें सेवॉय कैबेज (savoy cabbage), चाइनीज कैबेज (Chinese cabbages) और लाल पत्ता गोभी (red cabbages) शामिल हैं।
वैज्ञानिक नाम – ब्रासिका ओलेरासिया वार कैपिटाटा (Brassica oleracea var capitata)
बीज लगाने का समय – मुख्य रूप से जुलाई-नवंबर (पहाड़ी क्षेत्र में अप्रैल से अगस्त)
गमले का साइज – कम से कम 12 इंच गहरा और 18 इंच चौड़ा गमला या ग्रो बैग
ग्रोइंग तापमान – 13°C से 25°C के बीच
लगाने का तरीका – डायरेक्ट सीड सोइंग या ट्रांसप्लांट मेथड से
बीज(सीड) लगाने की विधि – पत्ता गोभी के बीज को कार्बनिक पदार्थों से भरपूर मिट्टी/मृदा में लगभग 1/4 इंच (0.5cm) की गहराई पर लगाया जाता है। जब पत्ता गोभी के पौधे 4-6 इंच बड़े हो जाते हैं, तब पौधों को 15-18 इंच की दूरी पर ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है। अच्छी ग्रोथ के लिए इस पौधे को नियमित समयांतराल पर जल और जैविक खाद/उर्वरक देना चाहिए।
साथी पौधे – पत्ता गोभी को निम्न प्रकार के पौधों के साथ ग्रो किया जा सकता है, जैसे: कैमोमाइल, धनिया, डिल(dill), पुदीना(mint), थाइम(thyme), सेलेरी चेरविल(chervil), सेज, जेरेनियम।
हार्वेस्टिंग टाइम – 90-120 दिन
(इसे भी पढ़े :- क्या आप जानते है कि किन-किन कारणों से लग सकती है पौधों में फंगस.....)
2. फुल गोभी (Cauliflower) :-
वैज्ञानिक नाम – ब्रैसिका ओलेरासिया वर बोट्राइटिस (Brassica oleracea var. botrytis)
बीज लगाने का समय – अंतिम(आखिरी) गर्मी और शुरूआती ठण्ड के मौसम में (मई-अक्टूबर)
गमले का साइज – 12 से 18 इंच चौड़ा और 8 से 12 इंच गहरा गमला या ग्रो बैग
ग्रोइंग तापमान – 10°C से 30°C के बीच
बीज लगाने की विधि – फूल गोभी के बीजों को मिट्टी/मृदा मे लगभग ½ इंच (1 cm) की गहराई में लगाया जाता है, उसके बाद जब पौधे लगभग 6 इंच बड़े हो जाते हैं, तब उन पौधों को लगभग 18 से 24 इंच की दूरी पर ट्रांसप्लांट किया जाता है। पौधे की मिट्टी/मृदा मे एक समान रूप से नमी को बनाये रखने के लिए उस पौधे की मल्चिंग करना एक अच्छा विकल्प है।
साथी पौधे (companion plants) – बीन्स, प्याज, सेलेरी।
हार्वेस्टिंग समय – 90-120 दिन
3. केल (Kale) :-
वैज्ञानिक नाम – ब्रैसिका ओलेरासिया वार सबेलिका (Brassica oleracea var sabellica)
बीज लगाने का समय – ठण्ड शुरू होने के पहले (अक्टूबर-नवंबर)
गमले का साइज – कम से कम 12 इंच चौड़ाई और ऊँचाई वाला गमला या ग्रो बैग
ग्रोइंग तापमान – 7°C से 24°C के बीच
लगाने का तरीका – डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट मैथेड
बीज लगाने की विधि – केल के बीज को बहुत अच्छी तरह से सूखी हुई दोमट मिट्टी/मृदा में ¼ या ½ इंच (0.5-1cm) गहराई पर गमले या ग्रो बैग की मिट्टी/मृदा में लगाएं, फिर जब पौधे लगभग 6 इंच बड़े हो जायें, तब आप इन पौधों(केल) को 12 इंच की दूरी पर लगा सकते हैं। केल के पौधे ठंढ सहिष्णु होते है और उनकी जड़ें उथली होती हैं, इसलिए गर्मी के दिनों में मिट्टी/मृदा को ठंडा बनाये रखने के लिए आप केल पौधों के चारों ओर गीली घास की मल्चिंग कर सकते है।
हार्वेस्टिंग समय – हार्वेस्टिंग के लिए डायरेक्ट विधि से 70-95 दिन और ट्रांसप्लांटिंग विधि से 55-75 दिन लगते हैं।
4. ब्रोकली (Broccoli) :-
वैज्ञानिक नाम – Brassica oleracea var italic
बीज लगाने का समय – वसंत के शुरू होते ही (जनवरी-फरवरी) और सितम्बर-अक्टूबर के महीने में
गमले का साइज – 10-12 इंच गहरा और चौड़ा गमला या ग्रो बैग
ग्रोइंग तापमान – 12°C से 24°C के बीच
बीज लगाने का तरीका – डायरेक्ट(प्रत्यक्ष) या ट्रांसप्लांट विधि
बीज लगाने की विधि – ब्रोकली के बीजों को 1⁄4 इंच (0.5cm) गहराई और 3 इंच की दूरी पर सीडलिंग ट्रे या कंटेनर में लगाया जाता हैं। ट्रांसप्लांटिंग के समय जब पौधे लगभग 4-6 इंच के हो जाएं, तब आप इन पौधों को 12 से 20 इंच की दूरी बनाकर लगाएं। ब्रोकली के पौधे को पूर्ण सूर्य प्रकाश में लगा कर पौधे की मिट्टी/मृदा को नियमित रूप से जल दें।
हार्वेस्टिंग का समय – डायरेक्ट विधि द्वारा 100-150 दिन और ट्रांसप्लांट विधि 55-80 दिन
(इसे भी पढ़े :- गर्मियों के मौसम में गार्डन को रखें स्वस्थ और करें देखभाल .....)
5. बोक चॉय (bok Choy) :-
वैज्ञानिक नाम – Brassica rapa subsp chinensis
बीज लगाने का समय – आखिरी(Last) ठण्ड या वसंत ऋतु (जनवरी-मार्च)
गमले का साइज – 12 इंच चौड़ा और 12 इंच गहरा
ग्रोइंग तापमान – 5°C से 24° के बीच
बीज लगाने का तरीका – ट्रांसप्लांट विधि
बीज लगाने की विधि – ठंडे मौसम में बोक चोय के बीजों को ½ इंच की गहराई में गार्डनिंग टूल सीडलिंग ट्रे या कंटेनर में लगाएं और फिर ठंड के मौसम के बाद आप बोक चोय के पौधे को 6 से 12 इंच की दूरी बनाकर बगीचे में ट्रांसप्लांट करें। ये पौधे गर्म मौसम के प्रति संवेदनशील होते हैं, इसलिए मिट्टी/मृदा को ठंडा और मिट्टी/मृदा मे नमी बनाए रखने के लिए गीली घास बिछाकर मल्चिंग करें।
हार्वेस्टिंग का समय – 50 से 60 दिन लगभग
6. ब्रसल स्प्राउट (Brussels Sprout) :-
वैज्ञानिक नाम – Brassica oleracea var. gemmifera
बीज लगाने का समय – आखिरी गर्मी (जून-सितम्बर) या शुरूआती वसंत (जनवरी-फरवरी) मे
गमले का साइज़ – 12 इंच गहरा और 12-14 इंच व्यास वाला गमला या ग्रो बैग
ग्रोइंग तापमान – 10°C से 25°C के बीच
उगाने का तरीका – डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट विधि
बीज लगाने की विधि – ब्रसेल्स स्प्राउट्स के बीज लगभग 3-4 इंच की दूरी पर लगभग ¼ से ½ इंच (0.5-1cm) की गहराई पर लगाए जा सकते हैं, और फिर जब पौधे 4-6 इंच के हो जाएं, तब 12-18 इंच की दूरी बनाकर इन पौधों को ट्रांसप्लांट करें। ये पौधे 25 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान को सहन नहीं कर पाते हैं, और अंततः मर भी सकते हैं।
साथी पौधे – प्याज, आलू, सलाद पत्ता (lettuce), गाजर आदि
हार्वेस्टिंग टाइम – 80-110 दिन
7. अरुगुला (Arugula or Rocket) :-
वैज्ञानिक नाम – एरुका सैटिवा (Eruca sativa)
बीज लगाने का समय – वसंत (फरवरी-मार्च) और शुरूआती ठण्ड (सितम्बर-अक्टूबर) मे
गमले का साइज – 24 x 6 इंच (चौड़ाई x उंचाई)
ग्रोइंग तापमान – 10°C से 24°C के बीच
लगाने का तरीका – डायरेक्ट सीड सोइंग विधि
बीज लगाने की विधि – आप अरुगुला के बीजों को लगभग ¼ इंच (0.5cm) गहराई पर और 1-2 इंच की दूरी पर लगा सकते हैं। नियमित रूप से जल देने पर यह पौधा तेज़ी से वृद्धि/विकास करता है। पौधे बड़े हो जाने के बाद आप इनकी पत्तियों की लगातार कटाई कर सकते हैं।
साथी पौधे – प्याज, सलाद पत्ता (lettuce), गाजर आदि
हार्वेस्टिंग का समय – बीज लगाने के लगभग 25-35 दिन के बाद ही।
(इसे भी पढ़े :- बगीचे में लगे हुए पौधों को बीमारियों से किस तरह बचाएं....)
8. रेड ओक लेट्यूस (Red Oak Lettuce) :-
वैज्ञानिक नाम – लैक्टुका सैटिवा (Lactuca sativa)
बीज लगाने का समय – शुरूआती ठण्ड और वसंत (सितंबर-नवंबर और फरवरी-अप्रैल) मे
गमले का साइज – 12 x 6 इंच (चौड़ाई x उंचाई)
ग्रोइंग तापमान – 12°C से 24°C के बीच
लगाने का तरीका – डायरेक्ट या प्रत्यारोपण विधि
बीज लगाने की विधि – इस पौधे के बीज को लगभग 1/8 इंच (0.3cm) गहराई में लगाए। बीज अंकुरण के बाद जब पौधों में लगभग दो या तीन पत्ते आ जायें, तब 12 से 18 इंच की दूरी बनाकर इन पौधों को ट्रांसप्लांट करें। यह पौधा पूर्ण सूर्य की रोशनी या आंशिक छाया में भी अच्छी तरह विकसित हो सकता है।
हार्वेस्टिंग का समय – 28 दिनों में छोटी पत्तियों की और 50 दिनों में बड़ी या पूर्ण आकार की पत्तियां की कटाई की जा सकती हैं।
9. रेडिकियो (Radicchio) :-
वैज्ञानिक नाम – सिचोरियम इंटीबस (Cichorium intybus)
बीज लगाने का समय – आखिरी ठण्ड के समय (जनवरी-फरवरी) मे
गमले का साइज़ – 18 x 9 इंच (चौडाई x ऊँचाई)
ग्रोइंग तापमान – 10°C से 25°C के बीच
लगाने का तरीका – ट्रांसप्लांटिंग विधि
बीज लगाने की विधि – रेडिचियो एक बारहमासी पौधा है। इस पौधे के बीज को लगभग ¼ इंच गहराई में मिट्टी/मृदा में लगाया जाता हैं। जब पौधे लगभग 4-6 इंच लम्बे हो जाते हैं, तब इन पौधों को 8 से 12 इंच की दूरी पर किसी बगीचे या गमले में ट्रांसप्लांट किया जाता है। रेडिकियो के पौधे को ज्यादा धूप पड़ने पर दोपहर के समय आंशिक छाया में रख सकते हैं।
साथी पौधे – चुकंदर, प्याज, स्ट्रॉबेरी, गाजर, मूली आदि
हार्वेस्टिंग समय – 60-90 दिन
10. कोलार्ड ग्रीन (Collard Green) :-
वैज्ञानिक नाम – Brassica oleracea var. viridis
बीज लगाने का समय – शुरूआती वसंत (फरवरी-मार्च) और गर्मियों के बाद (जून-नवम्बर) मे
गमले का साइज़ – 24 x 12 इंच (चौडाई x ऊँचाई)
ग्रोइंग तापमान – 13°C से 24°C keके बीच
लगाने का तरीका – डायरेक्ट या प्रत्यारोपण विधि
बीज लगाने की विधि – कोलार्ड ग्रीन के बीज को मध्यम तापमान पर 1/4 से 1/2 इंच गहराई में कंटेनर या सीडलिंग ट्रे में लगाया जाता हैं। इनके बीज अंकुरित होने के बाद जब इन पौधों की लम्बाई लगभग 4-6 इंच की हो जाती है, तब आप इन पौधों को 18 से 24 इंच की दूरी पर बगीचे में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
साथी पौधे – प्याज, आलू
हार्वेस्टिंग समय – 55 से 75 दिन
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ