Know about the usefulness of grow bags
ग्रो बैग (Grow Bag) उन सभी लोगों के लिए सबसे अच्छे विकल्प होते हैं, जिनके पास बगीचा बनाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं हैं और वो अपने टेरेस यानी कि छत, इनडोर या बालकनी में पौधे लगाना चाहते हैं। ग्रो बैग पॉट (Grow Bag Pot) का इस्तेमाल करके आप कम से कम स्थान में भी आसानी से सुंदर, आकर्षक और व्यवस्थित गार्डन तैयार कर सकते हैं। आप ग्रो बैग (Grow Bag) में विभिन्न प्रकार की वेजिटेबल (Vegitable), हर्ब्स व फूल के पौधे उगा सकते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में ग्रो बैग्स(Grow Bag) या पॉट्स(Pots) के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। ग्रो बैग्स(Grow Bags) क्या हैं। ये किससे मिलकर बने होते हैं। ग्रो बैग (Grow Bag) के फायदे और भी बहुत कुछ । तो चलिए शुरू करते है......
👉 ग्रो बैग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
ग्रो बैग्स क्या होते हैं (What are grow bags) :-
पेड़-पौधे उगाने के लिए, मिट्टी या सीमेंट के गमलों के विकल्प के रूप में ग्रो बैग्स(Grow Bag) उपयोग किये जाते हैं। इनमें आप फल, फूल, सब्जियां व हर्ब्स आदि के पौधों को ग्रो (Grow) कर सकते हैं। ये बैग तीन तरह के होते है जो इस प्रकार है......
1. एचडीपीई ग्रो बैग (HDPE Grow Bag)
2. फैब्रिक ग्रो बैग (Fabric Grow Bags)
3. जूट ग्रो बैग (Jute Grow Bag)
ये ग्रो बैग हर साइज में उपलब्ध हैं, इसलिए सभी प्रकार के छोटे-बड़े पौधे इनमें बड़ी आसानी से उगाये जा सकते हैं।
गार्डनिंग मे ग्रो बैग का उपयोग (Use of grow bags in gardening) :-
ग्रो बैग एक प्रकार का प्लांटिंग कंटेनर होता है इसे हम सरल भाषा मे गमले का ही दूसरा रूप भी कह सकते है जिसका उपयोग बड़े ही धड़ल्ले से गार्डनिंग में किया जाता है। यह एक प्लास्टिक टाइप का बैग होता है जिसमें हर मौसम मे पौधों को उगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यहाँ नीचे कुछ कुछ प्रमुख उपयोग बताये गए है जो इस प्रकार है....
1. सार्वजनिक बगीचों में उपयोग => ग्रो बैग को सार्वजनिक बगीचों और पार्क में पौधों को उगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है जब आप मिट्टी की अधिकता की वजह से पौधों को सीधे भूमि में नहीं लगा सकते हैं।
2. छोटी जगह में गार्डनिंग => यदि आपके पास पौधे लगाने के लिए बड़े गार्डन क्षेत्र नहीं है, तो ग्रो बैग का इस्तेमाल अपने छोटे बालकनियों या छतों पर पौधों को लगाने मे किया जा सकता है।
👉 ग्रो बैग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
3. पौधों के लिए पोटिंग में => जब आपको पौधों को लगाने के लिए बड़े मिट्टी के पॉट/गमले का उपयोग करने की आवश्यकता होती है, तो ग्रो बैग एक सुविधाजनक विकल्प हो सकता है।
4. अधिक संरक्षण => इन ग्रो बैगों का उपयोग पौधों को कीट प्रबंधन, बीमारियों से बचाव, और बर्फ या गर्मियों जैसे वातावरण परिवर्तनों से सुरक्षा के लिए किया जा सकता है।
5. अच्छी ड्रेनेज => ग्रो बैग में ड्रेनेज छिद्र होते हैं, जिसमें से एक्स्ट्रा पानी बाहर निकलता रहता है और पौधे की मिट्टी में ओवरवाटरिंग की समस्या भी नहीं हो पाती है।
6. सफाई और देखभाल => ग्रो बैग्स आपके गार्डन को साफ और आसानी से देखभाल करने में मदद करते हैं। इनमें मिट्टी और पौधों को साफ रखना बड़ा ही आसान होता है और यह फसल के रोग और कीटों से सुरक्षा रखने में भी मदद करता है।
इसके अतिरिक्त, ये बैग एक प्रकार से पौधों की ताजगी को बनाए रखने के लिए भी मदद कर सकते हैं। इन बैगों का चुनाव करते समय मिट्टी के अनुसार पौधों की जरूरतों को ध्यान में रखना और उनके लिए सही पौधों को चुनाव करना महत्वपूर्ण होता है।
(इसे भी पढ़े :- पौधों की वृद्धि के लिए कुछ शानदार टिप्स .....)
ग्रो बैग किन-किन चीजों से मिलकर बनते हैं (What are grow bags made of ?) :-
कुछ ग्रो बैग(grow bag) प्लास्टिक से बने होते हैं, कुछ जूट से बने होते है, तो कुछ ग्रो बैग फैब्रिक से भी बने होते हैं और सभी की अपनी अलग-अलग विशेषताएं होती हैं, जैसे HDPE ग्रो बैग मजबूत और काफी लम्बे समय तक टिकने वाले होते हैं। फैब्रिक ग्रो बैग पोरस(सुंदर और आकर्षक) होते हैं तथा जूट के पॉट बायोडिग्रेडेबल होते हैं।
👉 ग्रो बैग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
ग्रो बैग्स की विशेषताएं क्या हैं (What are the features of Grow Bags?) :-
अधिक सुविधाजनक होने के कारण, आजकल काफी लोग अपने घर की छत पर या बालकनी में पौधों को लगाने के लिए ग्रो बैग्स(Grow Bag) का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है। ग्रो बैग(Grow Bag) की विशेषताओं कुछ इस प्रकार है :-
● इनका वजन काफी कम होता है, इसलिए मिट्टी या अन्य ग्रोइंग मीडियम से भरे होने पर बावजूद इन्हें बड़ी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सकता है।
● ये अलग-अलग मटेरियल (प्लास्टिक, जिओ फैब्रिक, जूट, पॉलीथीन या प्लास्टिक से बने होते हैं, जिससे वे टूटने और कीटाणुओं से सुरक्षित रहते हैं।
● ग्रो बैग(Grow Bag) बागवानी के लिए विशेष तरह के मिट्टी मिश्रण (पोटिंग मीडियम) को रखने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं, जिसमें पौधों को उगाने के लिए आवश्यक खनिजों और पोषण तत्व होते हैं।
● ग्रो बैग(Grow Bag) पोर्टेबल होते हैं, इसका मतलब है कि आप उन्हें आसानी से जगह से जगह ले जा सकते हैं। यानी कि आप उन्हें अपने बाग में, टेरेस पर, बरामदों में, या दूसरे किसी भी स्थान पर आसानी से रख सकते हैं और पोर्टेबल होने के कारण यह आपको पौधों को सूरज की ओर घुमाने की स्वतंत्रता देता है जिससे वे अधिक सूरज की ओर रुख सकते हैं।
● ये बैग विभिन्न आकारों और डिज़ाइन में आते हैं, जिससे आप उन्हें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चुन सकते हैं।
● ग्रो बैग(Grow Bag) में ड्रेनेज सिस्टम होता है, जिससे अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में मदद मिलती है और पौधों को पानी से बचाने में मदद मिलती है।
● कुछ ग्रो बैग(Grow Bag) में पोषण तत्वों के साथ पूरी तरह से तैयार किए जाते हैं, जिससे पौधों को उचित पोषण मिलता है।
● कुछ ग्रो बैग(Grow Bag) फ्लोरलाइट और वॉटरिंग सिस्टम के साथ आते हैं, जो पौधों के लिए प्रकृति की मिमिक्री करने में मदद करते हैं।
● ग्रो बैग(Grow Bag) के साथ आपके पौधों की देखभाल के लिए विभिन्न एक्सेसोरीज़ भी आ सकते हैं, जैसे कि स्टेक्स, सपोर्ट सिस्टम, और पोषण तत्वों के खास छिद्र।
● ग्रो बैग(Grow Bag) का डिज़ाइन वायु प्रवाह को सुनिश्चित करता है, जिससे पौधों को पूरी तरह से वायु पहुँच सकता है और उनका सही विकास होता है।
● ये ग्रो बैग(Grow Bag) कीटाणुओं और फंगस के प्रकोप को कम कर सकते हैं, जो आपके पौधों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं।
● ग्रो बैग्स(Grow Bag) काफी ड्यूरेबल होते हैं, अर्थात् ये लंबे समय तक चलते हैं।
● ये ग्रो बैग(Grow Bag) सीमेंट के गमलों के मुकाबले काफी सस्ते दर पर उपलब्ध हो जाते है।
● जब ये उपयोग में नहीं होते हैं, तब गमलों के मुकाबले इन्हें स्टोर करना काफी सुविधाजनक होता है, क्योंकि इन्हें आसानी से फोल्ड किया जा सकता है।
(इसे भी पढ़े :- गमले या ग्रो बैग में विंटर स्क्वैश का पौधा कैसे उगाएं ....)
अच्छे ग्रो बैग का चयन कैसे करे (How to choose a good grow bag) :-
ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के फायदे क्या हैं (What are the benefits of gardening in grow bags?) :-
आइये जानते हैं, बागवानी या गार्डनिंग करने के लिए ग्रो बैग्स(Grow Bag) का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए और इसके उपयोग करने से होने वाले फायदे कौन-कौन से हैं :-
● किसी भी जगह इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
बागवानी मे इस प्रमुख टूल ग्रो बैग्स(Grow Bag) की सबसे अच्छी बात यह है कि, आप इनके उपयोग से कहीं भी गार्डनिंग की शुरुआत कर सकते हैं। आप इनडोर, आउटडोर, टैरेस, किचन, पॉली हाउस और बालकनी आदि में गार्डनिंग करने के लिए ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं।
● ग्रो बैग को स्थानांतरित करना होता है, आसान ।
यह ग्रो बैग हल्की सामग्री से बने होते हैं, इसलिए इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान काफी आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है, साथ ही कई ग्रो बैग्स ऐसे होते है कि जिनमे हैंडल लगे होते हैं, जिससे इन्हें उठाना भी काफी आसान होता है। इसके अलावा सीमेंट या मिट्टी के गमलों का वजन काफी ज्यादा होता है और जब इनमें मिट्टी भरी जाती है, तो वे और भी भारी हो जाते हैं, अतः इन्हें मूव करना तो दूर की बात है उन्हे हिलाना भी कठिन होता है।
● ग्रो बैग्स सस्ते, मजबूत और टिकाऊ होते है।
यह ग्रो बैग्स या पॉट सबसे अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक, फैब्रिक आदि से बने होते हैं, इसलिए ये मजबूत भी होते हैं और लंबे समय (लगभग 5-7 साल) तक आसानी से चल सकते हैं। इसके अलावा यह इतने मजबूत होते हैं कि, मिट्टी से भरे ग्रो बैग (grow bag) उठाने पर भी फटते नहीं हैं और यह सीमेंट से बने गमले से कहीं अधिक महंगे भी होते है।
● सभी मौसम के लिए उपयुक्त।
ग्रो बैग, पौधों को सर्दियों में ठंड से बचाने व गर्मियों में अत्यधिक गर्मी वाले मौसम से बचाने में मदद करते हैं। ये अनुकूल तापमान और आवश्यकताओं के हिसाब से आपके पौधों को अच्छी तरह से देखभाल करने की अनुमति देते हैं, और आप सीजन के आधार पर बागवानी कर सकते हैं।
● पोटिंग मिक्स सबसे बेहतर नियंत्रण।
ग्रो बैग आपको बागवानी के लिए जरूरी मिट्टी मिश्रण (पोटिंग मिक्स) को आसानी से प्राप्त करने का मौका देते हैं, जिसमें अनुकूल तत्वों की योजना की जा सकती है और पौधों को सही और उचित मात्रा में पोषण प्रदान कर सकते हैं।
● बेहतर जल निकासी।
इस बागवानी टूल ग्रो बैग्स की तली में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था होती है, जिसमें से एक्स्ट्रा पानी बाहर निकलता रहता है और पौधे की मिट्टी में ओवरवाटरिंग की समस्या भी नहीं हो पाती है।
● फोल्ड यानी करने में भी आसान।
जब मिट्टी या सीमेंट से बने गमले उपयोग में नहीं होते हैं यानी उनका उपयोग खत्म हो जाता है, तब उन्हें स्टोर करने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है, क्योंकि इन्हें फोल्ड नहीं किया जा सकता, जबकि ग्रो बैग्स को आप फोल्ड सकते हैं और उन्हें पैक करके अलमारी में भी स्टोर कर सकते हैं।
● पेस्टिसाइड और कीटाणु नियंत्रण।
इन बैगों में पेस्टिसाइड और कीटाणु नियंत्रण के लिए बड़े ही सरल और आसान तरीके से प्राइम किया जा सकता है, जो पौधों को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकता है।
● सभी प्रकार के पौधे को उगाने में उपयोगी।
आप ग्रो बैग में सब्जियां (आलू, प्याज, टमाटर आदि), फल स्ट्रॉबेरी, केला, पपीता, अनार आदि), फूल (गेंदा, गुलाब, मोगरा, आदि) और हर्ब्स (पुदीना, तुलसी, पार्सले आदि) आदि के पौधे बहुत अच्छे से और बड़े ही सरल तरीके से उगा सकते हैं।
(इसे भी पढ़े :- होम गार्डेन मे तरबूज के पौधे कैसे उगाएं ....)
बागवानी मे उपयोग होने वाले ग्रो बैग की कैसे करे देखभाल (How to care for grow bags used in gardening) :-
1. अच्छे रूप से संरक्षित करें => ग्रो बैग को जब आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें सुरक्षित जगह पर रख दे, जैसे कि एक गोदाम या एक सुरक्षित खुले में।
2. बैग की निगरानी => आपके ग्रो बैग को निगरानी में रखना महत्वपूर्ण है। निगरानी बनाए रखने से आप अनधिकृत पहुंच से बैग को बचा सकते हैं और आपकी बागवानी सामग्री सुरक्षित भी रहेगी।
3. सावधानियां अपनाएं => इस बागवानी टूल ग्रो बैग का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, ताकि आपको चोट न लगे और आपके बैग को कोई क्षति न पहुंचाए।
4. समय समय पर जाँच करें => अपने ग्रो बैग को समय-समय पर जाँचते रहें, ताकि आप यदि कोई सुरक्षा समस्या पाते हैं, तो उसे तुरंत ठीक कर दे।
5. लॉक और कुंजी सिस्टम => ग्रो बैग को सुरक्षित रखने के लिए, आप एक पासवर्ड या कुंजी सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि केवल आप या आपके बागवान को ही ग्रो बैग तक पहुंचने का अधिकार हो।
👉 ग्रो बैग खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे।
6. सुरक्षा कैमरा => आप अपने ग्रो बैग के आस-पास कैमरा लगा सकते हैं ताकि आप बाग की सुरक्षा की नजर रख सकें। कैमरा की छवियों को आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर भी देख सकते है।
7. ग्रो बैग को सुरक्षित स्थान पर रखना => ग्रो बैग को सुरक्षित रूप से रखें, जैसे कि एक बंद कमरे में या एक लॉकर में। अगर आप उसे बाहर छोड़ देते हैं, तो वह ग्रो बैग चोरी का शिकार हो सकता है।
8. अवैध पहुंच से बचाव=> ग्रो बैग के आसपास बागवानी जगह को चारपाई या बाड़ या बांस लगाकर बंद करें, ताकि कोई व्यक्ति अवैध रूप से न पहुँच सके।
9. सामान्य सुरक्षा सुझाव => आप अपने बागवानी क्षेत्र में सामान्य सुरक्षा सुझावों का पालन कर सकते हैं, जैसे कि अपने पौधों को वायरस और कीटों से बचाने के लिए उपयुक्त उपायों का इस्तेमाल करना।
10. सुरक्षा कैमरा => अगर संभावित चोरी के स्थान पर सुरक्षा कैमरा है, तो यह आपके ग्रो बैग की सुरक्षा मे चार चाँद लगा देगा।
11. अच्छे से चुनिए => ग्रो बैग को खरीदते समय, एक बेहतर क्वालिटी का ग्रो बैग चुनें जिसमें मजबूत और टफ मटीरियल का इस्तेमाल होता है।
12. साफ़ और स्वच्छ रखें => ग्रो बैग को साफ और स्वच्छ रखें, ताकि कीटों और बीमारियों के फैलने से आपके बैग को कोई नुकसान न हो।
13. पक्षी और जानवरों से सुरक्षा => अगर आपके क्षेत्र में पक्षियों और जानवरों का सामान्य आना-जाना लगा रहता है, तो उनसे अपने ग्रो बैग को सुरक्षित रखने के लिए बाड़ों या नेटों का इस्तेमाल करें।
14. फंगस और कीट प्रबंधन => ग्रो बैग के अंदर फंगस और कीटों के खिलाफ उपयुक्त उपायों का उपयोग करें, जैसे कि जीवाणुनाशक और पौध प्रोटेक्टेंट्स।
15. रेगुलर मॉनिटरिंग => अपने पौधों की नियमित रूप से मॉनिटर करें और यदि कोई दिक्कत दिखाई देती है, तो तुरंत ही उस दिक्कत को दूर कर दे।
16. सुरक्षा के लिए सम्बंधित नियमों का पालन करें => अपने क्षेत्र में बागवानी से संबंधित स्थानीय और राष्ट्रीय नियमों और विधियों का संपूर्ण पालन करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ