Why should plants be watered in the morning?
(इसे भी पढ़े :- बगीचे में फैब्रिक ग्रो बैग्स का इस्तेमाल, जानें कैसे लगाएं पौधे ....)
सुबह पौधों को पानी देने से होते हैं ये फायदे (Benefits Of Watering The Plants In The Morning) :-
◆ कम(ठंडे) तापमान के साथ वाष्पोत्सर्जन में कमी (Low Temperature In The Morning For Plants)
आमतौर पर सुबह का समय दिन का सबसे ठंडा समय होता है, उसके बाद जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। यदि आप सुबह के समय पौधों को पानी देते हैं, तो उनके पास उस जल को सोखने का पर्याप्त समय होता है और जल धीरे-धीरे वाष्पित होता है। इससे जल की बर्बादी भी कम होती है और पौधों को उनकी जरूरत के हिसाब से हाइड्रेशन भी मिलता है।
(यह भी जाने :- ये पौधे जो कम पानी मिलने पर भी रहते है हरे-भरे....)
◆ कम हवा के साथ वाष्पोत्सर्जन में कमी (Reduces Transpiration With Less Wind)
अगर हम बात करे हवा की तो पूरे दिन की तुलना में सुबह के वक्त हवा सबसे कम चलती है और वातावरण काफी शांत रहता है। यदि आप हवा की स्थिति के दौरान पौधों को पानी/जल देते हैं, तो पौधों और मिट्टी से पानी बड़ी आसानी से उड़ जाता है, लेकिन कम हवा के समय पौधों को पानी देने से पानी सीधे मिट्टी और पौधों की जड़ों तक पहुँचता है, जिससे पानी की आपूर्ति ठीक/सही तरह से हो जाती है।
◆ पौधों का फंगस से बचाव (Protects Plants From Fungus)
सुबह के समय पौधों को जल देने से फंगस विकास को रोकने में मदद मिलती है। पौधों को जल देते समय कुछ पत्तियां गीली हो जाती है। यदि यह पत्तियां काफी लंबे समय तक लगातार गीली रहेंगी, तो नम वातावरण के कारण उन पत्तियों मे फंगस लग सकती है। अतः सुबह-सुबह पौधों को जल देने से पत्तियां दिन के समय में सूख जाती हैं, जिससे उनमें फंगस लगने का खतरा कम होता है।
◆ प्रकाश संश्लेषण में मदद मिलती है (Morning Helps In Photosynthesis)
प्रकाश संश्लेषण क्रिया पौधों की भोजन बनाने की प्रक्रिया है, जिसके लिए पानी और सूर्य का प्रकाश मुख्य आवश्यक घटक हैं। ऐसी स्थिति में यदि आप पौधों को सुबह जल देते हैं, तो प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बड़ी आसानी से और सरलता से संपन्न हो जाती है, जिससे पौधों को पर्याप्त ऊर्जा मिल जाती है।
(इसे भी पढ़े :- दिसंबर-जनवरी महीने में कौन-कौन सी सब्जी लगाएं .....)
◆ पोषक तत्वों के अवशोषण का उचित समय होना (Is Proper Time For Absorption Of Plant Nutrients)
सुबह के समय पौधों को जल देने से पौधों के पास पोषक तत्वों को अवशोषित करने के लिए पर्याप्त समय होता है। जब पौधे हाइड्रेटेड होते हैं, तब वह मिट्टी से पोषक तत्वों को काफी कुशलता से अवशोषित कर सकते हैं, जिससे पौधों को ठीक से बढ़ने और विकसित होने में मदद मिलती है।
◆ उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करना (Reducing Signs Of Aging)
सुबह के समय पौधों को जल देने से पौधों की सेहत बेहतर रहती है, जिससे उनकी वृद्धि में बढ़ोतरी होती है और उनमें उम्र बढ़ने/बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने में सहायता मिलती है।
◆ पौधों की स्वास्थ्य देखभाल (Plant Health Care)
सुबह के समय पौधों को पानी देने से आप पौधों के स्वास्थ्य को पहले से और अधिक बेहतर बना सकते हैं। यह उन्हें पोषण प्रदान करता है और उनको रोग से लड़ने के लिया रोग प्रतिरोधक शक्तियों को बढ़ावा देता है।
◆ प्रतिकूल प्रभावों से सुरक्षा (Protection From aAdverse Effects)
सुबह के समय पौधों को जल देने से पौधों को दिन के समय अधिक तापमान और अधिक गर्मी के प्रतिकूल प्रभावों से सुरक्षित रखने में सहायता मिलती है।
◆ पौधों का सुंदर रूप (Beautiful Form Of Plants)
सुबह के समय पौधों को पानी देने से पौधों की फोलिज़ और फूलों की सुंदरता बढ़ सकती है। यह उन पौधों के फूलों को स्वस्थ और चमकदार बनाता है और आपके बगीचे को और भी अधिक खूबसूरत बनाता है।
(इसे भी पढ़े :- पौधों को जल देते समय न करें ये गलतियां ....)
◆ फलों की बढ़त (Fruit Growth)
अगर आप पौधों को सुबह के समय जल देते हैं, तो यह उनके फलों की बढ़त को बढ़ावा देने में सहायता कर सकता है।
◆ स्वच्छता (cleanliness)
सुबह के समय पौधों को पानी देने से आपको पौधों की पत्तियों को धो देने का अवसर मिलता है, जिससे वे स्वच्छ और मुक्त बैक्टीरियल बनी रहती हैं।
◆ पौधों की बढ़ती सक्रियता (increased activity of plants)
सुबह के समय पौधों को जल देने से पौधों की सक्रियता बढ़ सकती है, जिससे गार्डेन मे लगे पौधे की पोषण और गतिविधियां बेहतर रूप से हो सकती हैं।
◆ पौधों की सुरक्षा (plant protection)
सुबह के समय पौधों को पानी देने से पौधों को अन्य पौधों की तरह बीमारियों और कीटों से बचाया जा सकता है, क्योंकि पौधों की सूरत गर्भितता तब ज्यादा होती है और वे सबसे अधिक यानी कि सबसे ज्यादा संवेदनशील होते हैं।
◆ शांति और मानसिकता (peace and mindset)
पौधों की देखभाल करने से हमारी मानसिकता में शांति और सुकून का अहसास होता है, और यह हमें प्राकृतिक पर्यावरण से जुड़ने का मौका भी देता है।
◆ रोग और कीट प्रबंधन (Disease and Pest Management)
सुबह के समय गार्डेन मे लगे पौधों को पानी देने से पौधों की सफाई और सुरक्षा की देखभाल करने का मौका मिलता है, जिससे रोगों और कीटों का प्रबंधन भी बड़ी आसानी से किया जा सकता है।
◆ सुरक्षित जल वितरण (safe water delivery)
सुबह के समय गार्डेन मे जल देने से जल पौधों की जड़ों तक सुरक्षित रूप से पहुँच सकता है, जिससे जल की बर्बादी या जल के प्रतिस्पर्धी पौधों द्वारा उसका अधिक उपयोग नहीं होता है।
◆ जलसंचार की सुविधा (water supply facility)
सुबह के समय पौधों को जल देने से पौधों को जल की आवश्यकता पूरी होती है और वे पूरे दिन के लिए पोषित रहते हैं, जिससे उन्हें जलसंचार करने का काफी लंबा समय मिलता है। यह उनके लिए मिनरल्स और पोषण आपूर्ति को पहुँचाने में सहायता करता है।
सुबह के समय पौधों को पानी देने के टिप्स (Tips For Watering Plants In Morning) :-
★ पौधों को सुबह जल देने का मतलब यह नहीं है, कि आप उन्हें हल्का पानी दें। बल्कि यह सुनिश्चित करें, कि आप पौधों को गहराई से जल दें, जिससे जल पौधे की जड़ों तक पहुंच सके।
★ पौधे की जड़ों को जल दें। पौधों को जल देते समय उनकी पत्तियों को गीला करने से बचें, इससे फंगस लगने का खतरा काफी कम हो जाता है।
★ पौधों के चारों ओर की मिट्टी की मल्चिंग करने से नमी बनाए रखने में सहायता मिलती है। यदि आप उनकी मल्चिंग करते हैं, तो गमले की मिट्टी से जल धीरे-धीरे वाष्पित होगा। मल्चिंग गर्मी के दौरान विशेष रूप से काफी फायदेमंद साबित होती है।
★ पौधों को सुबह जल देते समय उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाला जल देना चाहिए। यदि संभव हो सके तो बर्तन में पानी को दोपहर तक रखें जिससे इसका क्लोरिन आदि मुक्त हो सके।
★ पौधों को सुबह जल देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके पौधों को पोषण की जरूरत है या नहीं। ज्यादातर पौधों को दिन में जल देना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि रात के समय पौधों को जल देने से रिस्क हो सकता है कि पौधे पर जल की बूँदें बची रह जाएं और इससे पौधों के पत्तों पर छाया पड़े।
★ सुबह जब भी आप पौधों को दे तो पहले अच्छी तरह से पौधों को निर्वाचित करें ताकि पौधों को सही स्थिति में जल मिल सके।
★ पौधों को सुबह जल देते समय सीधा जड़ क्षेत्र को बड़े गगनचुम्बी जल से भरें, यानी कि जल को धीरे-धीरे पौधों के चारों ओर प्रवाहित करें। इससे जड़े भी जल को अच्छी तरह से प्राप्त कर सकेंगे।
★ सुबह के समय जल देना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि पौधों को दिन की शुरुआत में जल की आवश्यकता होती है, और इससे पौधों को पूरे दिन के लिए ऊर्जा और ताकत मिलती है।
★ अगर संभव हो, तो जल सिंचाई का उपयोग करें, क्योंकि यह जल को धीरे-धीरे सोखने का मौका देता है और पौधों को प्राप्त निर्वाचित समय तक जल प्राप्त होता है।
★ जल देने के साथ ही खाद और पौधों के लिए मिनरल सप्लीमेंट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे फॉलियर स्प्रे कहा जाता है। इससे पौधों को जरूरी पोषण प्राप्त होता है।
(सुबह के समय पौधों को पानी देने के लिए ये टिप्स आपके पौधों को स्वस्थ और सुंदर बनाने में सहायता कर सकते हैं। पौधों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करें।)
सुबह के समय पौधों को जल देने के लिए उपयुक्त पौधों का चयन (Selection of suitable plants for watering plants in the morning) :-
सुबह के समय पौधों मे जल डालने के लिए उपयुक्त पौधों का चयन आपके आवासीय स्थल, जलवायु, वातावरण और मिट्टी की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।यहाँ नीचे मैंने कुछ पौधों के नाम दर्शाये है जो सुबह के समय जल डालने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं जो इस प्रकार है.....
1. तुलसी ( Holy Basil )
2. सूखी गेंदा ( Marigold )
3. चमेली ( Jasmine )
4. अदरक ( Ginger )
5. नीम ( Neem )
6. अलोवेरा ( Aloe Vera )
7. सामान्य घास ( Common Grass )
8. गुलाब ( Rose )
9. लौकी ( Bottle Gourd )
10. बियर ( Bamboo )
11. मिर्च ( Chili )
12. टमाटर ( Tomato )
13. गोभी ( Cauliflower )
14. कढ़ी पत्ता ( Curry Leaves )
15. धनिया ( Coriander )
16. स्नेक पौधा ( Snake Plant )
17. लक्ष्मी बूटी ( Money Plant )
18. फ़ॉसीया ( Spider Plant )
19. वूडन पौधा ( Aloe Vera )
20. सुकुलेंट्स ( Succulents )
इन पौधों के अलावा आप अपनी रुचि और क्षेत्र के अनुसार अन्य पौधों का चयन भी कर सकते हैं। ध्यानपूर्वक जल संचालन, जलवायु, और फसल की विशेष आवश्यकताओं का ध्यान रखने के बाद ही पौधों का चयन करें और पौधों की देखभाल करें, ताकि वे स्वस्थ रूप से बढ़ सकें।
(इसे भी पढ़े :- पौधों में कवक/फंगस से होने वाले रोगों के लक्षण और रोकथाम के उपाय .....)
निष्कर्ष ( conclusion ) :-
उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि पौधों को सुबह के समय जल देने से क्या होता है? पौधों को सुबह के समय जल देने के लाभ के बार में और सुबह जल देने के लिए उपयुक्त पौधे का चयन। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित रहा होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, कृपया कमेंट में जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ