Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बगीचे की खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक बागवानी टूल्स

Best Gardening Tools to Remove Weeds Easily


क्या आप बगीचे या गमले में उगने वाली खरपतवार से परेशान हैं? यदि हाँ तो आप कुछ मुख्य बागवानी टूल्स का इस्तेमाल कर खरपतवारों को बगीचे से कम मेहनत करके हटा सकते हैं। इन टूल्स की सहायता से टाइम (समय) की भी बचत होती है और खरपतवार बगीचे में दोबारा उग भी नहीं पाती है। इसीलिए इस पोस्ट में हम आपको वीडिंग टूल्स क्या होते हैं? वीडिंग टूल्स के प्रकार और खरपतवार हटाने के लिए प्रमुख बागवानी टूल्स और उनके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में विस्तार बताने जा रहें हैं। खरपतवार हटाने वाले उपयोगी टूल की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें :-





वीडिंग टूल क्या हैं? (What Are Weeding Tools) :-

खरपतवारों को हटाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले टूल्स को वीडिंग टूल्स (निराई-गुड़ाई के उपकरण) कहा जाता है। खुरपा, हैण्ड कल्टीवेटर, कोबरा हेड वीडर आदि ये सभी वीडिंग टूल्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर कम से कम समय और कम से कम मेहनत में अधिक खरपतवारों को बगीचे से हटाया जा सकता है।

(इसे भी पढ़े :- पौधों में कवक/फंगस से होने वाले रोगों के लक्षण और रोकथाम के उपाय....) 





वीडिंग टूल्स के प्रकार (Types Of Weeding Tools) :-

खरपतवार को हटाने के मुख्यतः दो प्रकार के गार्डन टूल्स होते हैं, पहला छोटे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स (Short Handled Weeding Tools) और दूसरा लंबे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स (Long Handled Weeding Tools)। छोटे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स घने बगीचे में काम आते हैं जबकि लम्बे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स का इस्तेमाल बड़े क्षेत्र में फैली ज्यादा से ज्यादा खरपतवार को कम से कम समय में हटाने के लिए किया जाता है। आइये जानते हैं विस्तार से इन दोनों तरह के गार्डन वीडिंग टूल्स के बारे में.... 






1.  शॉर्ट-हैंड वीडिंग टूल्स (Best Short Handled Tool To Remove Weeds) :-

संकरी जगह या अधिक से अधिक घने स्थान में लगे पौधों के बीच उगने वाली खरपतवार को हटाने के लिए शॉर्ट-हैंड वीडिंग टूल का इस्तेमाल किया जाता है। ये वीडिंग टूल्स साइज में छोटे और वजन में बहुत हल्के होते हैं। इन वीडिंग टूल्स में छोटे हत्थे होते हैं जो की पकड़ने यानी की ग्रिप बनाने में बहुत कम्फर्टेबल होते हैं। शॉर्ट-हैंडेड वीडिंग टूल्स की सहायता से बैठकर भी काफी आसानी से खरपतवारों को हटाया जा सकता है। आइये जानते हैं खरपतवार हटाने के कुछ प्रमुख शॉर्ट-हैंडेड वीडिंग टूल्स के बारे में...... 


  • हैण्ड वीडर (Hand Weeder)


  • खुरपा (Khurpa/Khurpi)


  • गार्डन फोर्क (Garden Fork)


  • हैण्ड ट्रोवेल (Hand Trowel)


  • हैंड कल्टीवेटर (Hand Cultivator)


  • एल शेप पेशियो वीडर (L-Shape Patio Weeder)


  • कोबरा हेड वीडर (Cobrahead Weeder)


  • होरी-होरी नाइफ (Hori Hori Knife)





हैंड वीडर (Hand Weeder/Fishtail Weeder Best Tool For Remove Weeds) :-

हैंड वीडर काफी हल्का और छोटा वीडिंग उपकरण (टूल) है, इसीलिए इसका इस्तेमाल करना काफी आसान और सुविधाजनक होता है। इस वीडिंग टूल (Weeding Tool) को फिश टेल वीडर भी कहा जाता है, जिसमें लगभग 4 इंच लम्बा एक छोटा हत्था (Short Handle) होता है जिसमें स्टील या जंगरोधी धातु की एक 4-5 इंच लम्बी, मजबूत, टिकाऊ और पतली रॉड (Rod) लगी रहती है, जिसका सिरा फिश टेल यानी कि मछली की पूँछ के आकार का नुकीला होता है। इस नुकीले सिरे की सहायता से बगीचे, गमलों या संकरी जगहों में उगने वाली खरपतवारों को जड़ समेत उखाड़ा जा सकता है। आइये जानते हैं हैंड वीडर को इस्तेमाल करने के तौर तरीके के बारे में.... 

  • जिस स्थान की खरपतवार को हटाना है, सबसे पहले उस जगह की मिट्टी/मृदा में जल डाल दें। क्योंकि हैंड वीडर की सहायता से गीली मिट्टी/मृदा में से खरपतवार को बड़ी ही आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।


  • अब हैंड वीडर के नुकीले सिरे को खरपतवार की मिट्टी/मृदा में डालें और जितना संभव हो उतना इस हैंड वीडर जड़ तक ले जाएं।


  • हैंड वीडर टूल के हैंडल को नीचे की ओर दबाते (push) हुए दूसरे हाथ से खरपतवार के शीर्ष को मजबूती से पकड़कर ऊपर की ओर खींचे और उसे भूमि से बाहर निकालें।


  • अब यदि मिट्टी/मृदा में खरपतवार की कुछ बहुत जड़ बची रह गयीं हों, तो उन्हें भी हैंड वीडर की सहायता से भूमि के बाहर निकाल दें।


  • हैण्ड वीडर टूल का इस्तेमाल फुटपाथ के बीच में टाइल्स की दरारों (Pavers) से, पत्थर की दीवारों (Stone Walls), सब्जियों की क्यारियों आदि में और उसके आसपास उगने वाली खरपतवारों को निकालने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल बड़े बगीचे या अधिक क्षेत्र में उगी खरपतवारों को निकालने में नहीं किया जाता, क्योंकि इससे काफी अधिक समय लग सकता है।

इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

(इसे भी पढ़े :- दिसंबर-जनवरी महीने में कौन-कौन सी सब्जी लगाएं.....) 




खुरपा (khurpa/Khurpi Weed Removal Tool) :-

बगीचे या गमलों की मिट्टी में उगने वाले खरपतवारों या अनचाहें पौधों को हटाने के लिए खुरपा का इस्तेमाल किया जाता है। यह अलग अलग आकार में आता है, जैसे कुछ खुरपा की ब्लेड की चौड़ाई एक इंच होती है, तो किसी खुरपा की ब्लेड की चौडाई दो या तीन इंच होती है। खुरपे के हैंडल में सबसे अच्छी क्वालिटी का रबर ग्रिप लगा होता है, जिससे खरपतवार निकालने के दौरान खुरपे को पकड़ना बहुत आरामदायक और सरल होता है। इस खुरपा की कुल लम्बाई 27 सेंटीमीटर के लगभग होती है, जिसमें लगभग 10 सेंटीमीटर लंबा हत्था और 15 सेंटीमीटर लम्बाई की ब्लेड लगी होती है। इसकी ब्लेड मजबूत, टिकाऊ और नुकीली होती है, इसकी सहायता से खरपतवार काफी आसानी से कट जाती हैं। आइये जानते हैं वीडिंग टूल खुरपा को बगीचे में इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में..... 

  • छोटे गमलों में से खरपतवार हटाने के लिए संकरे (Narrow) किनारे वाले खुरपे को ही लेना चाहिए।


  • बड़े गमलों या गार्डन की मिट्टी/मृदा से वीड्स को हटाने के लिए एक चौड़े किनारे वाले खुरपे को ही खरीदना चाहिए।


  • खरपतवारों कि जड़ों को खुरपे के नुकीले ब्लेड कि सहायता से काट दें और फिर उसे मिट्टी/मृदा में से अलग कर दें।

इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 




हैण्ड वीडिंग फोर्क (Hand Weeding Garden Fork) :-

हैण्ड वीडिंग गार्डन फोर्क में लकड़ी या मजबूत प्लास्टिक का एक छोटा हैंडल लगा होता है और उसमें मजबूत धातु के तीन लम्बे और नुकीले टाइन्स (Tines) होते हैं जिसकी सहायता से बगीचे की मिट्टी/मृदा में उगने वाली खरपतवारों को हटाया जाता है। बड़े क्षेत्र में उगी खरपतवार को भी यह कम समय में और बहुत ही आसानी से हटा सकता है। आइये जानते हैं बागवानी टूल हैण्ड फोर्क से खरपतवारों को हटाने के तरीके के बारे में...... 


  • जिस खरपतवार को आप हटाना चाहते हैं उस स्थान की मिट्टी/मृदा में गहराई तक गार्डन फोर्क के काँटों को डालें।


  • अब हैण्ड फोर्क के हैंडल को ऊपर उठाएं जिससे खरपतवार जड़ सहित जमीन के नीचे से उखड़ सके। अभी यदि खरपतवार अच्छे से उखड़ी न हो तो फिर से जड़ों में हैण्ड फोर्क को डाल कर हैंडल को ऊपर की तरफ उठायें।


  • इस तरह हैण्ड फोर्क की सहायता से काफी आसानी से खरपतवारों को हटाया जा सकता है।

इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 




हैंड ट्रोवेल (Hand Trowel Weed Removal Tool) :-

यदि आपके बगीचे में ज्यादा गहरी जड़ों वाली खरपतवार हैं तो उन्हें निकालने के लिए हैंड ट्रॉवेल आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है। ट्रॉवेल (Trowel) का इस्तेमाल बगीचे में से खरपतवारों को हटाने के साथ-साथ गमले की मिट्टी/मृदा की खुदाई और गुड़ाई करने के लिए भी किया जाता है। हैंड ट्रोवेल में मजबूत और कठोर धातु का लगभग 12 सेंटीमीटर लम्बा एक हैंडल लगा होता है और उस हैंडल में आगे की ओर लगभग 14 सेंटीमीटर लम्बी और 8 सेंटीमीटर चौड़ी काफी मजबूत धातु से बनी ब्लेड होती है जो की बीच से थोड़ी गहरी होती है। इसकी ब्लेड और हैंडल काफी बेहतरीन क्वालिटी के होते हैं जिसके कारण यह टूल काफी टिकाऊ (Durable) और मजबूत होता है। आइये जानते हैं हैंड ट्रोवेल को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में...... 


  • हैंड ट्रोवेल कि सहायता से बगीचे में अधिक गहरी जड़ वाली खरपतवारों के चारों ओर की मिट्टी/मृदा की खुदाई करें।


  • अब ट्रोवेल की ब्लेड को खरपतवार कि जड़ में लगाकर हैंडल को नीचे की ओर दबाते हुए ब्लेड को ऊपर की ओर उठायें। और साथ ही दूसरे हाथ से खरपतवार के शीर्ष को पकड़कर उसे मिट्टी/मृदा में से बाहर निकाल दें।


  • मिट्टी/मृदा में से बची हुई जड़ों को भी बाहर निकाल दें ताकि आपके बगीचे मे दोबारा खरपतवार न उग पायें।

इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 





हैंड कल्टीवेटर (Hand Cultivator Weeding Tool) :-

हैण्ड कल्टीवेटर एक छोटा सा उपयोगी बागवानी उपकरण है जिसका इस्तेमाल मिट्टी/मृदा को गहराई से खोदने और तोड़ने के लिए किया जाता है। इस टूल (उपकरण) में तीन स्टील के घुमावदार व नुकीले दांते होते हैं जो की एक मजबूत हैंडल से जुड़े हुए होते हैं। इसमें दांते और हैंडल काफी अधिक मजबूत होते हैं और यह टूल(उपकरण) वजन में भी काफी हल्का होता है जिसके कारण खरपतवारों को हटाने के लिए इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। आइये जानते हैं हैण्ड कल्टीवेटर से खरपतवार हटाने के तरीके के बारे में...... 


  • हैण्ड कल्टीवेटर के नुकीले दांतों (Tines) को मिट्टी/मृदा में डाल कर इस टूल को मजबूती से पीछे की तरफ घसीटें।


  • इसके बाद खरपतवारों की जड़ों को ढूढ़ कर हैण्ड कल्टीवेटर की सहायता से मिट्टी/मृदा में से निकाल कर अलग कर दें।


  • हैण्ड कल्टीवेटर छोटे बगीचे या गमलों में उगने वाली खरपतवारों को निकालने के लिए भी अच्छा टूल है।

इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

(इसे भी पढ़े :- बगीचे में फैब्रिक ग्रो बैग्स का इस्तेमाल, जानें कैसे लगाएं पौधे....) 





एल शेप वीडर (L-Shape Weed Cutter Gardening Tool) :-

इस वीडिंग टूल में ब्लेड एल शेप (L-Shape) में होती है, इसीलिए इसे एल शेप(L-shap) वीडर कहा जाता है। इसकी ब्लेड किनारों पर अधिक पैनी (Sharp) होती है, जिसके कारण यह मजबूत से मजबूत खरपतवारों को भी बड़ी ही आसानी से जड़ समेत उखाड़ सकती है। दरारों में उगने वाली खरपतवारों को निकालने के लिए एल शेप(L-shap) वीडर विशेष रूप से काफी उपयोगी है। इसमें आरामदायक पकड़ के लिए लकड़ी या प्लास्टिक के हैंडल लगे होते हैं। खरपतवार हटाने के लिए दरारों में एल शेप(L-shap) वीडर डालें और उसकी नुकीली ब्लेड से खरपतवारों को काट कर निकाल दें। इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 





कोबरा हेड वीडर (Cobrahead Weeding Tool) :-

इस वीडिंग टूल्स की नोक, सांप के सिर या फन जैसी दिखती है, इसीलिए इसे कोबराहेड वीडर कहते हैं। यह बागवानी टूल स्टील से बना होता है, जिसके कारण यह काफी लम्बे समय तक टिकाऊ भी है। यह छोटे-बड़े कई प्रकार के साइज़ में उपलब्ध होता है। घने रूप में लगे पौधों के बीच में उगी खरपतवार को भी कोबरा हेड वीडिंग टूल बड़े ही चतुराई से और बड़ी ही आसानी से हटा सकता है। आइये जानते हैं इसको इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में..... 


  • कोबरा हेड वीडर के नुकीले सिरे को खरपतवार के जमीन की मिट्टी/मृदा में डाल कर पीछे कि तरफ खींचे और अपने दूसरे हाथों से खरपतवार को ऊपर कि तरफ खींचे।


  • इस तरह कोबरा हेड वीडिंग टूल्स की सहायता से बगीचे या गमलों में उगने वाली खरपतवारों को काफी आसानी से और काफी कम समय मे हटाया जा सकता है।

इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 





होरी-होरी नाइफ (Hori Hori Knife Tool) :-

होरी-होरी चाक़ू (Knife), वीडिंग नाइफ (Weeding Knife) के नाम से भी मशहूर है या यू कह सकते है कि इसे वीडिंग नाइफ  के नाम से भी जाना जाता है, जो कि साधारण चाकुओं से थोड़ी अलग होती है। स्टेनलेस स्टील से बनी इस चाक़ू की ब्लेड थोड़ी लम्बी और बीच से गहरी होती है। इसकी ब्लेड का सिरा बहुत नुकीला होता है और एक तरफ का किनारा पैना(Sharp) यानी धारदार होता है। इस चाकू की इसी बनावट के कारण इसका इस्तेमाल खरपतवारों को हटाने के लिए किया जाता है। इस चाकू के ब्लेड की तेज धार किनारे खरपतवारों की जड़ों को बड़ी ही आसानी से काट सकती हैं। यह चाकू छोटी और कम वजन की होती है, जिसके कारण से इसका इस्तेमाल गमलों या बगीचों में घने रूप में लगे पौधों के बीच में उगी खरपतवार को हटाने में भी कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए होरी होरी नाइफ को खरपतवार की मिट्टी/मृदा में डालें और इसके हैंडल को नीचे की ओर दबाते हुए खरपतवारों को उखाड़ कर फेंक दें। इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 





2. लॉन्ग हैंडल वीडिंग टूल्स (Long Handle Tools for Removing Weeds) :-

काफी अधिक स्थानों में उगी खरपतवारों को हटाने के लिए लम्बे हत्थे वाले वीडिंग टूल्स की आवश्यकता पड़ती है, जिनको खड़े रहकर इस्तेमाल किया जाता है। इनकी सहायता से कम समय में अधिक अवांछित पौधों को बगीचे से हटाया जा सकता है। आइये जानते हैं कुछ प्रमुख लॉन्ग हैंडल वीडिंग टूल्स के बारे में..... 

  1. कुदाल (Garden Hoe)
  2. फावड़ा (Spade)
  3. गार्डन रेक (Garden Rake)





कुदाल (Garden Hoe Long Handled Weeding Tool) :-

काफी अधिक स्थानों में उगी खरपतवार को हटाने के लिए कुदाल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लगभग 2 इंच चौड़ी और 10 इंच लम्बाई की लोहे की काफी मजबूत ब्लेड होती है, जिसमें लकड़ी या लोहे का लम्बा हत्था लगा होता है। ब्लेड काफी मोटी और काफी मजबूत होती है, जिसके कारण यह कठोर से कठोर जमीन में भी उगी खरपतवारों को भी बड़ी हो आसानी से उखाड़ सकती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए हत्थे को अपने हाथों से मजबूती से पकड़कर इसकी ब्लेड को खरपतवार की मिट्टी/मृदा में दवाब के साथ डालें और हत्थे को पीछे की तरफ खींचे। इस तरह खरपतवार मिट्टी/मृदा में से बड़ी ही आसानी से बाहर निकल जाती है। इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

(इसे भी पढ़े :- होम गार्डेन मे तरबूज के पौधे कैसे उगाएं.....) 





फावड़ा (Spade Garden Tool Used For Removing Weeds) :-

यह एक बहुत ही विशेष गार्डन टूल है, जिसके बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं। इस टूल मे लोहे कि मजबूत 6-8 इंच चौड़ी और 9-11 इंच लम्बी ब्लेड होती है, जिसके लम्बवत लोहे या लकड़ी का लम्बा बेंट या हत्था लगा रहता है। फावड़े की सहायता से खरपतवारों को निकालना काफी मजेदार होता है, क्योंकि इससे मजबूत खरपतवार भी काफी बड़ी ही आसानी से उखड़ जाती हैं। इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 





गार्डन रेक (Garden Rake Best Weeding Tool) :-

खरपतवार और अन्य अवांछित(अनचाहें) पौधों को हटाने के लिए गार्डन रेक एक बेहतरीन, मजबूत और मददगार टूल है। इसमें लकड़ी या धातु का एक लम्बा मजबूत हत्था होता है और उस हत्थे में नीचे की ओर धातु के नोकदार दांतों की एक लैंडस्केप पंक्ति (Landscape Rake Tines) होती है। इसकी सहायता से अधिक स्थान में फैली खरपतवार को काफी कम समय में हटाया जा सकता है। गार्डन रेक का इस्तेमाल केवल वहां की खरपतवारों को हटाने के लिए करना चाहिए, जहां मुख्य पौधे न लगे हों। इसमें बहुत सारे फोर्क होते हैं, जिसके कारण यदि खरपतवार के साथ मुख्य पौधे भी लगे हैं तो यह उनको भी उखाड़ सकता है। इस गार्डनिंग टूल हैंड वीडर को ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे। 






निष्कर्ष (Conclusion) :-

उम्मीद करते हैं यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा जिसमें आपने वीडिंग टूल्स क्या हैं?, वीडिंग टूल के प्रकार और बगीचे या गमलों में उगने वाली खरपतवारों को हटाने के लिए प्रमुख और उपयोगी गार्डन टूल्स और उनके उपयोग करने के बारे में जाना। उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके पास कोई सुझाव या सवाल हों तो कृपया उसे कमेन्ट करके जरूर बताएं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad