Cucurbit Vegetables List And Care
कुकुरबिट्स क्या हैं? (What is Cucurbit Vegetables) :-
कद्दू वर्गीय (कुकुरबिट्स) को कुकुरबिटेसी फॅमिली (Cucurbitaceae) या गार्ड फैमिली (gourd family) की सब्जियां भी कहा जाता है। कुछ सामान्य प्रकार के कुकुरबिट्स सब्जियों से हम अच्छी तरह से परिचित हैं जिनमें खीरा, कद्दू (Pumpkins), स्क्वैश (squash), तरबूज (Watermelons), खरबूज (Muskmelons) आदि शामिल हैं। यह सब्जियां बगीचे में उगाई जाती है और इन्हें ग्रो(बढ़ाने) करने के लिए सहारे की जरूरत होती है।
(इसे भी पढ़े :- दिसम्बर-जनवरी मे कौन-कौन सी सब्जी लगाए....)
कद्दू वर्गीय सब्जियों के नाम की लिस्ट (cucurbit family vegetables list) :-
कुकुरबिटेसी या कद्दू वर्गीय सब्जियों की सूची में निम्न है जो इस प्रकार है.......
1. सब्जी का नाम => ककड़ी (cucumber)
2. सब्जी का नाम => तरबूज (Watermelons)
3. सब्जी का नाम => खरबूजा (Muskmelons)
4. सब्जी का नाम => स्क्वैश (squash)
5. सब्जी का नाम => कद्दू (pumpkin)
6. सब्जी का नाम => विंटर स्क्वैश (winter squash)
7. सब्जी का नाम => लौकी (bottle gourd)
8. सब्जी का नाम => स्नेक गॉर्ड (snake gourd)
9. सब्जी का नाम => जुकिनी (zucchini)
10. सब्जी का नाम => ब्रायोनी (bryony)
11. सब्जी का नाम => कोलोसिंथ (colocynth or bitter apple or bitter cucumber)
12. सब्जी का नाम => Citrullus
कुकुरबिट्स परिवार की सुप्रसिद्ध सब्जी है कद्दू (Cucurbitaceae family vegetables pumpkin) :-
(इसे भी पढ़े :- वेजिटेबल बगीचे के लिए ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइजर.....)
कुकुरबिट सब्जी जुकिनी (Cucurbit vegetable Zucchini) :-
कुकुरबिटेसी सब्जी है स्क्वाश (Cucurbitaceae vegetable Squash) :-
(इसे भी पढ़े :- पौधों की वृद्धि के लिए कुछ शानदार टिप्स.....)
प्रमुख कद्दू वर्गीय सब्जी है खीरा (Cucumber is the best cucurbit vvegetabl) :-
कद्दू वर्गीय फसल है लौकी (Cucurbit crop Bottle gourd) :-
कद्दूवर्गीय फसल है तरबूज और खरबूजा (Pumpkin crops are watermelon and cantaloupe) :-
कद्दू वर्गीय सब्जियां कैसे उगाएं (How to Grow Cucurbit Vegetables) :-
कुकुरबिट मुख्यतः गर्म मौसम में उगाई जाने वाली सब्जियां हैं। जब तापमान 50°F या 10°C से ऊपर होता है तब यह सब्जियां सबसे अच्छी तहत विकास और उच्च उत्पादन करती हैं। इन पौधों को पूर्ण सूरज में और 7.0 पीएच वाली मिट्टी/मृदा में वसंत के आखिरी सप्ताह के बाद, कुकुरबिट सब्जियों का रोपण करना सबसे सबसे अच्छा होता है। अंकुरण सुनिश्चित करने के लिए आप एक गमले या ग्रो बैग में लगभग 4-6 बीज लगा सकते हैं, जब बीज अंकुरित हो जाते हैं और उनमें 2-3 पत्ते विकसित हो जाते हैं, तो उन पौधों को अलग-अलग गमले या ग्रो बैग में रोपा जा सकता है।
कद्दू वर्गीय सब्जियों के लिए सबसे अच्छी मिट्टी/मृदा (The Best Soil For Cucurbits) :-
● सबसे पहले आप 50% सामान्य मिट्टी/मृदा को लें।
● अब इसमें 40% गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट को मिला कर मिश्रण तैयार कर लें।
● फिर मिश्रण में 10-50 ग्राम नीम खली तथा बोन मील और 10% रेत को भी काफी अच्छी तरह से मिला लें।
● मिट्टी/मृदा की गुणवत्ता में वृद्धि/बढ़ोतरी करने के लिए मिट्टी/मृदा के मिश्रण में वर्मीक्यूलाईट और परलाईट भी मिलाना लाभदायक होता है।
● अब इस मिट्टी/मृदा को किसी बड़े गमले अथवा 15 X 15 इंच, 18 x 18 या इससे बड़े ग्रो बैग में पूरी तरह से भर लें।
(इसे भी पढ़े :- घर पर गमले या ग्रो बैग में जुकिनी कैसे उगाएं…)
कद्दू वर्गीय सब्जियों के लिए सबसे बेस्ट खाद और उर्वरक (Best manure and fertilizer for Cucurbit Vegetables) :-
कुकुरबिट सब्जियों या कद्दू वर्गीय पौधों को ग्रो करने के लिए पर्याप्त पोषक तत्व प्रदान करने की जरूरत होती है। एक बार जब आपके पौधे में जैसे ही फूल दिखाई देते हैं, तो उच्च उत्पादन के लिए प्रति सप्ताह उच्च फॉस्फोरस तरल उर्वरक देने करने की अवशायकता होती है। यदि मिट्टी/मृदा अम्लीय है तो मिट्टी के पीएच को उदासीन करने के लिए मिट्टी/मृदा में बेकिंग सोडा मिलाकर मिट्टी/मृदा को कम अम्लीय बनाया जा सकता है। कद्दू वर्गीय सब्जियों के लिए सबसे अच्छे उर्वरक/खाद के रूप में निम्न को शामिल किया जा सकता है। जैसे :-
● बोनमील (bone meal)
● रॉक फॉस्फेट (rock phosphate)
● मस्टर्ड केक (Mustard Cake)
कद्दू वर्गीय सब्जियों की सुरक्षा (Cucurbit vegetables care) :-
1 => कद्दू वर्गीय (कुकुरबिट) सब्जियां गर्मियों के मौसम में, जब दिन और रात लगातार गर्म होते हैं सबसे अच्छी तरह से और सबसे तेज बढती हैं। कद्दू वर्गीय सब्जी के पौधे को फैलने के लिए उचित मात्रा में जगह की जरूरत होती है, अतः बीज को एक निश्चित दूरी पर लगाया जाना चाहिए।
2 => कुकुरबिट या कद्दू वर्गीय सब्जियों का विकास करने के लिए पूर्ण सूर्य के प्रकाश और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी/मृदा की जरूरत होती है। उच्च उत्पादन के लिए कुकुरबिटेसी सीड(बीज) रोपने से पहले मिट्टी/मृदा में आर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र मिलाने की जरूरत होती है। यदि मिट्टी/मृदा सघन है, तो कोकोपीट या गोबर खाद मिलाकर मिट्टी/मृदा को हल्का बनाया जाना चाहिए।
3 => कद्दू वर्गीय (कुकुरबिटेसी फैमिली) के अंतर्गत आने वाली सब्जियों को, फलों के विकास के लिए कम नाइट्रोजन और उच्च पोटेशियम की जरूरत होती है। अतः इस प्रकार की सब्जियों में खाद/उर्वरक डालने से पहले सावधानी बरतें। उच्च नाइट्रोजन युक्त खाद/उर्वरक अधिक न डालें। उच्च नाइट्रोजन युक्त खाद/उर्वरक एक स्वस्थ बेल (अर्थात पौधे के विकास) को प्रोत्साहित करेगी, लेकिन फलों के विकास को रोक देगी।
4 => विकास के चरणों में कुकुरबिट परिवार से सम्बंधित पौधों को कीट व रोगों की एक लम्बी श्रृंखला प्रभावित कर सकती है। अतः इनसे बचाव के लिए संक्रमित पौधे पर नीम तेल, जैविक पेस्टीसाइड का स्प्रे बोतल से छिड़काव करें, इसके अलावा आप जरूरत के अनुसार अन्य उपाय भी अपना सकते हैं।
(नोट => उचित जल देने और नियमित फ़र्टिलाइज़र/खाद देने से पौधों को स्वस्थ रखने और बीमारियों को दूर रखने में सहायता मिलती है। इसके अलावा कद्दू वंश की सब्जियों को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए उचित जल निकासी वाली मिट्टी/मृदा में बीज की बुआई की जानी चाहिए।)
निष्कर्ष (conclusion) :-
इस आर्टिकल मे आपने जाना कि कुकुरबिट्स क्या है, कद्दू वर्गीय सब्जियां कौन कौन सी है, कद्दू वर्गीय सब्जियां कैसे उगाए, उनके लिए सबसे अच्छी मिट्टी, उनके लिए सबसे अच्छी खाद एवम उनकी सुरक्षा के बारे मे। उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित रहा होगा। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी साईट gardenglance.blogspot.com पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, कृपया कमेंट में जरूर बताएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ