Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Best Home Garden Tools

Best Home Gardening Tools


गार्डन में पेड़-पौधे लगाना जितना आसान है लेकिन उतना ही यह सावधानी पूर्वक करने वाला काम है। बागवानी उपकरण मतलब गार्डन टूल्स के बिना गार्डनिंग करने में अधिक समय लगता है कि मानो जैसे कोई लंबा चौडा पहाड़ तोड़ रहे है। कभी कभी तो मिनटों वाले काम मे घंटों तक लग जाया करते है। वहीं इन गार्डेन टूल्स के इस्तेमाल से गार्डनिंग करने मे आसानी तो होती ही है और साथ ही साथ कम समय भी खर्च होता है।
 
            इस प्रदूषण भरी दुनिया में सभी लोग पेड़-पौधों के बीच अपने आप को बेहतर महसूस करते हैं। यही ठोस वजह है कि आजकल लोग बाहर खेतों के अलावा घरों में भी गार्डनिंग करना बेहद पसंद करते हैं। आप में से कई सारे लोग ऐसे होंगे जिन्हें गार्डनिंग एक बेहद एक्साइटिंग काम लगता होगा। ऐसे में हाथों की सुरक्षा और गार्डनिंग के काम को बेहद आसान बनाने के लिए तरह-तरह के टूल्स का प्रयोग किया जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गार्डनिंग में इस्तेमाल या प्रयोग किये जाने वाले लगभग सारे प्रमुख टूल्स के नाम के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल कर आप भी अपनी गार्डनिंग को रोचक तथा मजेदार बना सकते हैं और इन गार्डनिंग टूल्स के इस्तेमाल से आप अपना कीमती समय भी बचा सकते हैं। तो देर किस बात की,आइए जानते हैं इन बेस्ट गार्डनिंग टूल्स के बारे में।




गार्डनिंग टूल्स क्या हैं (What are gardening tools) :-


होम गार्डन या खेतों में पौधे लगाने के लिए मिट्टी को तैयार करने, पौधों की नियमित कटाई-छंटाई करने, पौधों की अच्छी तरह से देखभाल करने तथा पौधों को सही तरीके से पर्याप्त पानी देने इत्यादि लगभग सभी गार्डन से सम्बंधित कार्यों के लिए कुछ विशेष उपकरण उपयोग किये जाते हैं जिन्हें हम साधारण भाषा मे गार्डनिंग टूल्स या बागवानी उपकरण कहते हैं। ये गार्डनिंग टूल्स गार्डन में किये जाने वाले काम को सरल और सुगम बनाते हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से पौधों की देखभाल करने में हमारी काफी मददगार साबित होते हैं। कई प्रकार के गार्डनिंग टूल्स गार्डन में इस्तेमाल किये जाते हैं जिनके नाम हमने यहाँ नीचे दर्शाये है जिन्हे आप पढ़ सकते है :-



गार्डनिंग टूल्स लिस्ट(Gardening Tools List) :-

1=  हैंड ट्रॉवेल – Hand Trowel (खरीदने के लिए

2=  रबर ग्रिप खुरपा – Rubber Grip Khurpa (खरीदने के लिए

3=  हैंड वीडर – Hand weeder (खरीदने के लिए

4=  बगीचे का कांटा – Garden Fork (खरीदने के लिए

5=  हैंड कल्टीवेटर 3 फिंगर – Hand Cultivator 3 Finger (खरीदने के लिए

6=  स्टेनलेस स्टील कैंची – Stainless Steel  Scissors (खरीदने के लिए

7=  डबल कट हैंड प्रूनर – Double Cut Hand  Pruner (खरीदने के लिए

8=  क्रीपर नेट – Creeper Net (खरीदने के लिए

9=  एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट – Anti monkey Protection Net (खरीदने के लिए

10=  ग्रीन शेड नेट – Green Shade Net (खरीदने के लिए

11=  मल्टी पर्पस हैंड प्रूनर – Multipurpose hand  Pruner (खरीदने के लिए

12=  स्टिकी ट्रैप फॉर इन्सेक्ट – Sticky trap (खरीदने के लिए ) 

13=  रोल कट प्रूनिंग सेकेटर्स – Roll Cut Pruning  Secateurs (खरीदने के लिए

14=  मेजर कट प्रूनर – Major Cut Pruner (खरीदने के लिए

15=  प्रूनिंग आरी –  Pruning Saw (खरीदने के लिए

16=  हाई प्रेशर स्प्रे पंप – High Pressure  Spray Pump (खरीदने के लिए

17=  वाटरिंग केन – Watering can (खरीदने के लिए

18=  ड्रिप सिंचाई किट – Drip lrrigation Kit (खरीदने के लिए

19=  ड्रेनेज मैट - Drainage Mat (खरीदने के लिए

20=  दस्ताने – Gloves For Man And Women (खरीदने के लिए

21=  पंजों के साथ दस्ताने – Gloves With Digging and planting (खरीदने के लिए

22=  रबर हैंड ग्लब्स – Rubber Hand Non slip (खरीदने के लिए




गार्डन को तैयार करने मे काम आने वाले टूल्स (Tools used in preparing the garden) :-


घर पर गार्डनिंग शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक बेसिक टूल्स का इस्तेमाल आपके लिए गार्डनिंग को काफी आसान बनाता है। उपकरणों का यह सेट गार्डनिंग के लिए बहुत ही उपयुक्त है। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों लोगो के लिए ग्लब्स , कल्टीवेटर, हैंड ट्रॉवेल, हैंड वीडर,   इत्यादि शामिल हैं। ये सभी उपकरण मिश्र धातु से बने होते हैं, जो कि काफी टिकाऊ होते हैं। इन उपकरणों के उपयोग से हाथ की थकान में कमी आती है और कार्य भी जल्दी हो जाता है। 

  हैंड ट्रॉवेल – Hand Trowel

  रबर ग्रिप खुरपा – Rubbar Grip Khurpa

  हैंड वीडर – Hand weeder

  गार्डन फोर्क – Garden Fork

  हैंड कल्टीवेटर 3 फिंगर – Hand Cultivator 3 Finger

  दस्ताने – Gloves For Man And Women

  पंजों के साथ दस्ताने – Gloves With Claws Digging and planting

  रबर हैंड ग्लब्स – Rubber Hand Non slip

(इसे भी पढ़े :-  हैंड ट्रॉवेल (Hand Trowel) के उपयोग की जानकारी.....) 






पौधे को लगाने के लिए कुछ गार्डनिंग टूल्स (Some gardening tools for planting plants) :-

अगर आपको गार्डनिंग बहुत ही पसंद है और आप अपने घर पर ही कई प्रकार के पौधे लगाना चाहते हैं लेकिन जगह की कमी के चलते आप अधिक पौधे नहीं लगा पा रहे हैं तो आप इन गार्डनिंग टूल्स की मदद लेकर अपने टेरेस या बालकनी में अधिक से अधिक पौधे को लगा सकते हैं। पौधे लगाने के लिए आवश्यक गार्डन टूल्स में कुछ के नाम मैंने नीचे बताये है जो इस प्रकार है :-

  थर्मोफॉर्म पॉट – Thermoform Pot 

  सीडलिंग ट्रे – Seedling Tray 

  एचडीपीई ग्रो बैग – HDPE Grow Bage

  रेक्टेंगल ग्रो बैग – Rectangle Grow Bags 

  जियो फैब्रिक ग्रो बैग – Geo Fabric Grow Bags

  हैंगिंग जियो फैब्रिक पॉकेट्स – Hanging Geo Fabric Pockets

  हैंगिंग पॉट्स – Hanging Pots


नोट- बीज से पौधे तैयार करने के लिए आप कोको पीट कॉइन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कोको कोइंस (coco coins) अंकुरण प्रक्रिया में सहायता, अंकुर विकास और नये नाजुक पौधों को प्रभावित किए बिना पौधे ट्रांसप्लांट करने में आपकी सहायता करते हैं।

(इसे भी पढ़े :-  ग्रो बैग का उपयोग करने से पहले जान ले ये जरूरी बातें.....) 





पौधों को जल देने के लिए बागवानी टूल्स (Gardening Tools for Watering Plants) :-


पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्यो में से एक है पौधों को सही तरीके से पानी देना। रोज की तरह सामान्य तरीके से पौधों को पानी देते समय कई बार गमले की मिट्टी बाहर निकल जाती है जिसके कारण पौधों की जड़ें बाहर दिखने लगती हैं। इन पौधों की जड़े बाहर दिखने से आपके पौधों को नुकसान पहुँच सकता है। बस इसी नुकसान से पौधों को बचाने के लिए आप निम्न टूल्स की मदद लेकर पौधों को पानी दे सकते हैं। जो इस प्रकार है :-

  हाई प्रेशर स्प्रे पंप – High Pressure Spray Pump

  वाटरिंग केन – Watering Can

  ड्रिप सिंचाई किट – Drip Irrigetion Kit

(इसे भी पढ़े :-  हैंड कल्टीवेटर 3 फिंगर (Hand Cultivator 3 Finger) के उपयोग की जानकारी.....) 





बागवानी टूल्स पौधों की छंटाई के लिए (Gardening Tools for Pruning Plants) :-


पौधों को हरा-भरा व स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में से एक है पौधों की छंटाई (प्रूनिंग) करना। जब आपका पौधा किसी बीमारी ग्रस्त हो जाता है तो आपके लिए ये जरूरी हो जाता है कि आप जितनी जल्दी हो सके उस पौधे के रोगग्रसित भाग को काटकर अलग कर दे ताकि वह अन्य दूसरे पौधों को संक्रमित न कर सके। अच्छी तरह से पौधों की छंटाई या कटाई तथा फल, सब्जियों की कटाई करने के लिए आप इन निम्न गार्डनिंग टूल्स का उपयोग कर सकते हैं, जो इस प्रकार है :-

  स्टेनलेस स्टील कैंची – Stainless Steel Scissors

  मल्टी पर्पस हैंड प्रूनर – Multipurpose Hand Pruner

  रोल कट प्रूनिंग सेकेटर्स – Rol Cut Pruning Secateurs

  प्रूनिंग आरी – Pruning Saw

  मेजर कट प्रूनर – Major Cut Pruner

  डबल कट हैण्ड प्रूनर – Double Cut Hnad Pruner

(इसे भी पढ़े :-  गार्डन फोर्क (Garden Fork) के उपयोग की जानकारी.....) 





पौधों की रक्षा के लिए उपकरण (equipment to protect plants) :-

पौधों को स्वस्थ व अपने गार्डन को हरा-भरा रखने के लिए पौधों की देखभाल करना एक बेहद जरूरी कार्य होता है। इसके लिए हमें अपने पौधों की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि आपके अच्छे खासे गार्डन में लगे हुए पौधों को पशु-पक्षी, विपरीत वातावरण या अन्य किसी कारणों से नुकसान पहुँच सकता है और आपके पौधे भी नष्ट हो सकते हैं। इस स्थिति से अपने पौधों को बचाने के लिए आप निम्न प्रकार के होम गार्डन टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। जो इस प्रकार है :-

  एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट – Anti Mankey Protection Net

  ग्रीन शेड नेट – Green Shade Net 

  क्रीपर नेट – Creeper Net 

  ड्रेनेज मैट – Drainage Mat 

(इसे भी पढ़े :-  रबर ग्रिप खुरपा (Rubber Grip Khurpa) के उपयोग की जानकारी.....) 





कीट नियंत्रण के लिए गार्डन टूल्स (Garden Tools for Pest Control) :-

पौधों को हरा-भरा व स्वस्थ बनाए रखने की प्रक्रिया में उन्हें होने वाली बीमारियों तथा विभिन्न प्रकार के कीटों से बचाना एक महत्वपूर्ण कदम है। पौधों में होने वाली बीमारियाँ तथा विभिन्न प्रकार के कीट आपके खूबसूरत गार्डन में गमलों में लगे हुए सुंदर पौधों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं जिससे आपके पौधों की ग्रोथ भी प्रभावित हो सकती है। पौधों को इस भारी नुकसान से बचाने के लिए आपको अपने गार्डन में कीट संरक्षण की अच्छी से अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे आपके पौधों की सुंदरता मे कोई कमी न आये। पौधों को कीट तथा बीमारियों से बचाने के लिए आप निम्न गार्डनिंग टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। जो इस प्रकार है :-

  स्टिकी ट्रैप – Sticky Trap 

  पेस्टीसाइड -- Pesticide जैसे-- नीम तेल, नीम केक इत्यादि।

(इसे भी पढ़े :-  दस्ताने (Gloves For Man And Women) के उपयोग की जानकारी.....) 





निष्कर्ष (Conclusion) :-

इस आर्टिकल में आपने जाना कि होम गार्डनिंग मे उपयोग होने वाले टूल्स क्या - क्या हैं। ये सारी की सारी जानकारी आपके लिए और साथ मे आपके सुंदर से गार्डन के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इन उपयोगी टूल्स का उपयोग करने के साथ साथ आप दूसरों को भी इन टूल्स के बारे मे बताने मे सक्षम होंगे। और आपके बताये गए टूल्स का उपयोग कर वो दूसरा व्यक्ति भी इन सभी टूल्स का बड़ी आसानी से उपयोग कर सकेगा। उम्मीद है कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी और भी कई सारी उपयोगी पोस्ट पढने के लिए हमारी साईट  gardenglance.blogspot.com पर विजिट करें। आपको कौन-सा टूल्स सबसे अच्छा लगा? यह कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अपने साथ ही गार्डनिंग टूल्स से सम्बंधित जानकारी हमसे शेयर करें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad